-->

आईआईटी मुंबई के सहयोग द्वारा आयोजित युवा अन्वेषक टैक्फेस्ट 2022 में बेहतरीन प्रदर्शन किया।

 
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर

गौतम बुद्ध नगर दिल्ली पब्लिक स्कूल, एनटीपीसी, विद्युत नगर टैक्फेस्ट 2022 में विद्यार्थियों का बेहतरीन प्रदर्शन दिल्ली पब्लिक स्कूल, एनटीपीसी, विद्युत नगर के कक्षा 6 के 3 विद्यार्थियों ने अटल इन्नोवेशन मिशन, नीति आयोग तथा आईआईटी मुंबई के सहयोग द्वारा आयोजित युवा अन्वेषक टैक्फेस्ट 2022 में बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस फेस्ट का क्षेत्रीय स्तर पर आयोजन केशवानंद प्रौद्योगिकी संस्थान जयपुर में दिनांक 9 अक्टूबर 2022 को किया गया। अटल इन्नोवेशन मिशन, नीति आयोग भारत सरकार का एक ऐसा विभाग है, जो स्कूली छात्रों में नवाचार और रचनात्मकता को बढ़ावा देता है। युवा पीढ़ी के छात्रों में तकनीकी कौशल और अभिनव विचारों को प्रोत्साहित करने के लिए समय-समय पर टैक्फेस्ट भारतवर्ष के चार क्षेत्रों में आयोजित किया जाता है। ज़ोनल स्तर पर आयोजित इस कार्यक्रम में लगभग 30 परियोजनाओं का प्रदर्शन किया गया। प्रतियोगिता का परिणाम 30 अक्टूबर 22 को घोषित किया गया जिसमें सभी 30 परियोजनाओं में से पांच श्रेष्ठ परियोजनाओं को अगले स्तर के लिए चयनित किया गया। दिल्ली पब्लिक स्कूल, एनटीपीसी, विद्युत नगर की ओर से कक्षा 6 के 3 विद्यार्थियों एकांश खेत्रपाल, समन्यु नवारिया तथा श्रेष्ठ सिंह ने हिस्सा लिया। इन विद्यार्थियों ने सड़क सुरक्षा तथा सड़क प्रबंधन के संबंध में अपनी परियोजना का प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों की परियोजना को चौथे स्थान पर चयनित किया गया। इस फेस्ट का अगला चरण आईआईटी, मुंबई में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के समन्वयक विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक श्री ओ. पी. सिंह थे। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम दुआ ने विद्यार्थियों की सफलता पर उनको तथा उनके समन्वयक शिक्षक को बधाई दी तथा अन्य विद्यार्थियों को नए विचारों के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ