-->

भरतीय किसान परिषद के तत्वावधान में 19 वे दिन रसूलपुर तिराहे पर अनिश्चितकालीन धरना जारी रहा

 


मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
गौतम बुद्ध नगर एनटीपीसी दादरी पर भरतीय किसान परिषद के तत्वावधान में 19 वे दिन रसूलपुर तिराहे पर अनिश्चितकालीन धरना जारी रहाअशोक चौहान ने बताया की भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर खलीफा ने पिछले वर्ष 81 गाँवों के किसानों  के हो रहे शोषण के खिलाफ नोएडा प्राधिकरण पर चार महीने आंदोलन किया था आंदोलन के दौरान पुलिस द्वारा किसानों पर मुकदमें भी दर्ज किये थे पूर्व के दर्ज इन मे से कुछ केसो में आज सुखबीर खलीफा को जिला न्यायालय मैं पेश किया गया। जबकि जनप्रतिनिधियों, नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों, जनता व मीडिया की मौजूदगी में सभी के सामने एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने किसानों दर्ज सभी मुकदमे वापस लेने की बात कही थी।आषीश चौहान ने बताया की आज रसूलपुर एनटीपीसी दादरी पर किसानों का धरना शान्ति पूर्ण रहा जेल मैं बंद किसानों को जल्दी रिहा नहीं किया गया तो किसान बडा निर्णय लेगे जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।आज के धरने की अध्यक्षता चौधरी वीरपाल सिंह गांव बिसाहड़ा ने की और संचालन जय प्रकाश आर्य ने किया इस अवसर पर जय प्रकाश आर्य,सुधीर चौहान,जयबीर प्रधान,सुरेंद्र चौहान,सतबीर आर्य,नीरज त्यागी,आशीष चौहान,सतेन्द्र शर्मा,अशोक चौहान,हरबीर सिंह, हरिनंद शर्मा, सुरेश त्यागी,गजेन्द्र बैसौया,नीरज त्यागी ,राजेंद्र यादव, अक्षय राणा,मनोज यादव ,सौरव आजाद , मनदीप राघव, बबली शर्मा, यशवीर सिंह, रामू ,विकास गौतम ,विक्रम,करण,मोहित,लता गोतम ,विमल शर्मा, स्वाति,मंजू देवी आदि महापंचायत में हजारों की संख्या में महिला और पुरुष धरना स्थल पर उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ