गौतम बुद्ध नगरराष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली व उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन मुख्यालय व तहसील स्तर पर माननीय जनपद न्यायाधीश गौतमबुद्धनगर श्री अवनीश सक्सैना की अध्यक्षता एंव दिशा-निर्देशन में दिनांक 12.11..2022 को जनपद गोैतमबुद्धनगर में किया गया। जिसमें जनपद न्यायालय में कार्यरत न्यायिक अधिकारीगण द्वारा कुल 57122 वाद तथा राजस्व न्यायालय द्वारा कुल 32636 वाद तथा प्री-लिटिगेशन स्तर पर बैकं द्वारा 315 मामलें तथा समझौता धनराशि 49500000 बी0एस0एन0एल0 द्वारा 24, एन0पी0सी0एल0 द्वारा 33 मामले तथा परिवहन विभाग द्वारा 34479 तथा यातायात विभाग द्वारा 24638 मामलांें तथा पुलिस आयुक्त द्वारा प्री-लिटीगेशन स्तर पर 7277 मामलों का निस्तारण हुआ। जयहिंद कुमार सिंह, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बताया गया कि जनपद गौतमबुद्धनगर में राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 158404 वाद निस्तारित हुये।
राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालयवार निस्तारित वादों का विवरण निम्न हैः- श्री अवनीश सक्सैना, माननीय जिला जज द्वारा 09 वाद व 1500 जुर्माना किया गया। श्री अनुपम कुमार, पीठासीन अधिकारी वाणिज्य न्यायालय द्वारा 66 वाद व समझौता धनराशि 37849237 है। श्री नरेन्द्र कुमार पाण्डे, पीठासीन अधिकारी मोटरयान दुर्घटना दावा अधिकरण द्वारा 51 वाद व समझौता धनराशि 36976719 है। श्री मंजीत कुमार शेरोन प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय द्वारा 45 वाद है। श्री प्रदीप कुमार अपर जिला जज प्रथम द्वारा 11 वाद, श्रीमती ज्योत्सना सिंह अपर जिला जज द्वितीय/विशेष न्यायाधीश/एस0सी0/एस0टी एक्ट द्वारा 16 वाद व 1000 रुपये जुर्माना है। श्रीमती मोना पवाॅर अपर जिला जज-पंचम द्वारा 21 वाद व 2500 रूपये जुर्माना है। डा0 श्री अनिल कुमार सिंह अपर जिला जज/पोक्सो कोर्ट प्रथम द्वारा 03 वाद, श्री चन्द्रमोहन श्रीवास्तव, अपर जिला जज/विशेष पाॅक्सो-द्वितीय द्वारा 767 वाद, श्री रणविजय प्रताप सिंह अपर जिला जज/एफ0टी0सी प्रथम द्वारा 21 वाद व जुर्माना धनराशि 1000, श्री राजीव कुमार वत्स अपर जिला जज/एफ0टी0सी द्वितीय द्वारा 12 वाद व जुर्माना धनराशि 1000 है। श्रीमती स्नेहा नेगी प्रधान न्यायाधीश अतिरिक्त परिवार न्यायालय द्वारा 17 वाद, श्रीमती ऋचा उपाध्याय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा 9099 वाद एंव जुर्माना धनराशि 2357560 है। श्री सुशील कुमार सिविल जज (वरिष्ठ संवर्ग) द्वारा 35 वाद व जारी उत्तराधिकार प्रमाण पत्रों की धनराशि 73843523 है। श्रीमती सर्वोत्तमा नागेश शर्मा, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रैट-प्रथम द्वारा 3736 वाद व जुर्माना धनराशि 183050, श्री प्रदीप कुमार कुशवाहा ए0सी0जे0एम0 द्वितीय 5562 वाद व जुर्माना धनराशि 49659, श्री अवधेश कुमार सिविल जज (वरिष्ठ संवर्ग)/एफ0टी0सी द्वारा 2510 वाद व जुर्माना धनराशि 165180 है। श्रीमती अर्पिता सिंह सिविल जज जू0डि द्वारा 69 वाद, श्रीमती नुपुर श्रीवास्तव सिविल जज जू0डि द्वारा 6553, सुश्री नितिका महाजन अपर सिविल जज (कनिष्ठ संवर्ग) प्रथम व वर्चुअल कोर्ट द्वारा 19539 वाद व जुर्माना धनराशि 6191200 है। सुश्री निमिषा गुप्ता सिविल जज (कनिष्ठ संवर्ग) जेवर द्वारा 518 वाद व जुर्माना धनराशि 56640 है। श्रीमती महिमा जैन सिविल जज जूडि0/एफटीसी प्रथम (सी0ए0डब्लू) द्वारा 1327 वाद, सुश्री हर्षिका रस्तोगी सिविल जज (कनिष्ठ संवर्ग)/एफ0टी0सी द्वितीय द्वारा 6530 वाद व जुर्माना धनराशि 429060, श्री प्रदीप कुमार कंसल अतिरिक्त न्यायालय संख्या-प्रथम द्वारा 47 वाद व समझौता धनराशि 9469839 है। श्री नलिन काॅत त्यागी अतिरिक्त न्यायालय संख्या-द्वितीय द्वारा 163 वाद व समझौता धनराशि 25104873 है। श्री विजय कुमार अग्रवाल अतिरिक्त न्यायालय संख्या-तृतीय द्वारा 352 वाद व समझौता धनराशि 18050000 है। श्री राजेन्द्र कुमार-तृतीय, विशेष न्यायाधीश, धारा-138एन0आई0 एक्ट द्वारा 03 वाद व समझौता धनराशि 2651681 है। इस प्रकार जनपद स्थित न्यायालय के न्यायिक अधिकारीगण द्वारा कुल 57122 वादों का निस्तारण किया गया ।राष्ट्रीय लोक अदालत के अन्तर्गत श्री अनिल कुमार पुंडीर, अध्यक्ष, जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग द्वारा 24 वाद एवं 6777601 समझौता धनराशि रही है।राष्ट्रीय लोक अदालत के अन्तर्गत नोएडा/ग्रेटर नोएडा/यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण के प्री-लिटीगेशन स्तर पर कुल 1880 मामलें निस्तारित हुये।राष्ट्रीय लोक अदालत के अन्तर्गत जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर, अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी व तहसीलदार आदि समस्त विभागों से प्राप्त विवरण के अनुसार राजस्व के 32636 वाद निस्तारित हुयें।उपरोक्तानुसार राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 158404 मामलों का निस्तारण हुआ । जिसमें समझौता धनराशि 270143147 है।उक्त विज्ञप्ति जिला सूचना अधिकारी, गौतमबुद्वनगर समस्त सम्पादक दैनिक समाचार पत्र समस्त संवाददाता दैनिक समाचार पत्र, इलैक्ट्रानिक मीडिया व सोशल मीडिया आदि को इस आशय से प्रेषित कि उक्त विज्ञप्ति दिनांक 13.11.2022 कल के संस्करण में प्रकाशित करने का कष्ट करें।
0 टिप्पणियाँ