दनकौर ब्लॉक के समस्त परिषदीय विद्यालयों के छात्रों को पर्यावरण मित्र संरक्षण शपथ दिलाकर विद्यालयों में 1518 पौधों का किया जाएगा वृक्षारोपण


मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
दनकौर क्षेत्र के भट्टा गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय भट्टा में प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत कृष्ण कुमार शर्मा पर्यावरण संरक्षण के प्रति बेहद गंभीर हैं कोरोना काल से ही वृक्षारोपण करते आ रहे हैं अब उन्होंने दनकौर ब्लॉक के समस्त परिषदीय विद्यालयों के छात्रों  को  पर्यावरण मित्र  की शपथ दिलाकर  वृक्षारोपण  किया जायेगा. दनकौर ब्लॉक में 9 एनपीआरसी है जिनमें सबसे पहले न्याय पंचायत संसाधन केंद्र पारसौल के समस्त विद्यालयों में वृक्षारोपण किया जा रहा है स्वयं के खर्चे पर विद्यालय वृक्षारोपण किया जा रहा है दनकौर ब्लॉक में 138 प्राथमिक/ उच्च प्राथमिक/ कंपोजिट विद्यालयों में 1518 पौधे का वृक्षारोपण किया जाएगा जिसमें 1518 छात्रों व138 नोडल शिक्षकों को पर्यावरण मित्र संरक्षण  शपथ दिला कर वृक्षारोपण का कार्य किया जा रहा है पर्यावरण मित्र संरक्षण की स्थापना 29 अक्टूबर 2022 को उच्च प्राथमिक विद्यालय भट्टा ब्लॉक दनकौर जनपद गौतम बुध नगर में कृष्ण कुमार शर्मा प्रभारी प्रधानाध्यापक संकुल शिक्षक पूर्व ब्लाक स्काउट मास्टर ने 11 छात्रों को पर्यावरण मित्र संरक्षण की शपथ दिलाकर वृक्षारोपण का शुभारंभ किया था  भट्टा, मुतैना, सक्का मे पर्यावरण मित्र  संरक्षण     शपथ  दिलाकर वृक्षारोपण  किया गया . कृष्ण कुमार शर्मा संस्थापक पर्यावरण  मित्र संरक्षण,  सक्का  गाव के प्राथमिक  विधालय  के नोडल शिक्षक नवनीत तिवारी गांव  के समाजसेवी सुनील व रविन्द ने वृक्षारोपण  किया.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ