-->

भारतीय किसान परिषद का अनिश्चित कालीन धरना 15 वे दिन भी जारी रहा रसूलपुर एनटीपीसी तिराहे पर


 मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
गौतम बुद्ध नगर दादरी अशोक चौहान बताया की आज धरना स्थल पर मौजूद किसानों ने निर्णय लिया की कल दिनांक 15 नवम्बर दिन मंगलवार को गांव रसूलपुर एनटीपीसी दादरी पर होगी किसानों की सर्वदलीय महापंचायत होगी महापंचायत मैं लिया जायेगा बडा निर्णय।सुधीर चौहान ने कहा की जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर ने किसानों से कलेक्ट्रेट घेराव के समय वार्ता करते हुए 48 घंटे का समय दिया था कि मैं आपकी समस्या का समाधान कराऊंगा लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी किसान इंतजार करते रहे और समाधान नहीं हुआ इसलिए किसानों ने आज धरना स्थल पर निर्णय लिया की कल किसानों की सर्वदलीय महापंचायत होगी किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल आज जिला कारागार में बंद 12 किसानों से मिला जिसमें भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर खलीफा जी भी जेल में बंद है सुखबीर खलीफा ने बताया की उन्होंने भी जेल में अनशन शुरू कर दिया है जेल में बंद किसानों का अनशन तब तक जारी रहेगा जब तक बिना शर्त किसानों की रिहाई और एनटीपीसी के सभी किसानों की समस्याओं का समाधान ना हो जाए तब तक अनशन जारी रहेगा किसानों की मांग और धरने में बढ़ते हुए किसानों के आक्रोश को देख पुलिस प्रशासन ने किसानों व महिलाओं पर एक नवम्बर को लाठीचार्ज करने वाले एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे और एसीपी नितिन कुमार का ट्रांसफर कर दिया इस अवसर पर सुरेंद्र प्रधान, जयवीर प्रधान सूरज प्रधान,चरण सिंह प्रधान,जयप्रकाश आर्य, सुधीर चौहान,गौतम अवाना, डीपी चौहान,राजेंद्र यादव,सोनू यादव ,मनोज यादव , सब्बन पहलवान सहित हजारों किसान धरना स्थल पर मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ