गौतम बुद्ध नगर दादरी तानाशाही एनटीपीसी के खिलाफ आन्दोलन के 28 वे दिन के धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता बाबा परमाल खारी व संचालन प्रवीण चौहान ने किया एवं रसूलपुर धरना स्थल पर जेल से रिहा होकर आये भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखवीर खलीफा सहित समस्त 12 क्रान्तिकारीयो ऊदल आर्य,मनमिनदर भाटी,मनोज राणा,सकित नागर , पंकज खारी,जितेन्द्र राणा,विनय बैसला,विक्रम तोमर,विनित राणा,मोहित शर्मा ,सुमित तोमर,सभी क्रान्तिकारियों का समस्त गाँवों के किसानों ने ढोल नगाड़ों व फूल मालाओं द्वारा ज़ोरदार स्वागत किया ।सभी क्रान्तिकारी ने अपने अपने विचार व्यक्त किए ओर कहा चाहे कितनी भी क़ुर्बानी देनी पड़े पर अब की बार एनटीपीसी से अपना हक लिये बिना जाने वाले नहीं है।राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखवीर खलीफा ने समस्त किसान संगठनों व राजनैतिक दलों का धन्यवाद किया ओर कहा की नोएडा व दादरी की समस्त मातृशक्ति व युवा शक्ति बुजुर्गों बच्चों ने विषम परिस्थितियों में भी एनटीपीसी दादरी के खिलाफ आन्दोलन करते रहे सभी का आभार व्यक्त करता हूँ और फिर
क्रान्तिकारी युवा सुमित तोमर गाँव सीदीपुर के आवास पर जाकर उसके स्वर्गीय दादा विजयपाल जी की फोटो पर पुष्प अर्पित करके भावपूर्ण श्रद्धांजली दी व दो मिनट मौन धारण किया। स्वर्गीय किसान बाबा विजयपाल जी का बलिदान बेकार नहीं जायेगा ।ओर साफ साफ शब्दों में कह दिया की अब एनटीपीसी ने बहुत अति कर ली है । जल्द से जल्द हमारे किसानों के करार पुरे कर दे नही तो अब ठीक नहीं होगा । कल से आन्दोलन को ओर तेज किया जायेगा ।
0 टिप्पणियाँ