एनटीपीसी रसूलपुर पर भारतीय किसान परिषद का 11वे दिन का अनिश्चितकालीन धरना जारी रहा।


मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
 गौतम बुद्ध नगर एनटीपीसी रसूलपुर पर भारतीय किसान परिषद का 11वे दिन का अनिश्चितकालीन धरना जारी रहा।अशोक चौहान ने बताया कि रात लगभग 11बजे किसानों से ज्ञापन लेने के लिए जिला अधिकारी महोदय जिला कलक्ट्रेट पहुंचे और किसानों से सभागार मैं वार्ता की किसानों की वार्ता सकारात्मक रही जेल में बंद किसानों को 2 दिन में जांच करके मुकदमे वापस लेने की बात जिलाधिकारी महोदय और पुलिस प्रशासन  प्रशासन के अधिकारियों ने कहीं  अधिकारियों के आग्रह पर किसानों ने 2 दिन का समय जिला अधिकारी महोदय और पुलिस प्रशासन को दिया आज के धरने की अध्यक्षता लजावती प्रधान रसूलपुर और संचालन पूनम गौतम ने किया आज के धरना पर उपस्थित रहे व्यक्ति इस अवसर पर गोपाल शर्मा, महेंद्र कसाना,विक्रि मुखिया,हरबीर सिंह, निरज राणा, हरिनंद शर्मा, कुलपति शिशौदिया, सुरेंद्र प्रधान,सुधीर चौहान, सूरज प्रधान,उषा प्रधान,गजेन्द्र बैसौया,नीरज त्यागी ,अशोक चौहान,सोनू यादव,मनोज यादव ,सौरव आजाद , मनदीप राघव, बबली शर्मा, यशवीर सिंह, आदि हजारों किसान महिलाएं जिला कलेक्ट्रेट में मौजूद है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ