-->

त्योहार पर पौधारोपण कर लम्बी आयु बढ़ाना सम्भव : प्राणवायु फाउंडेशन

दनकौर थाना परिसर में फाउंडेशन के तत्वावधान में  फलदार औषधि छायादार पौधे लगाए गए
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर

 गौतम बुद्ध नगर प्राणवायु  फाउंडेशन के तत्वावधान में पर्यावरण संरक्षण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव कुमार उर्फ संजय नवादा व कपिल प्रधान पीपलका के नेतृत्व में क्षेत्र वासियों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने के लिए करवा चौथ पर दर्जनों पौधे लगा एक संदेश दिया कि पौधे लगाकर हम-सब लम्बी आयु की कामना कर सकते हैं । इसके लिए समाज के हर वर्ग को जागरूक रहने की जरूरत है । इस दौरान दनकौर थाना प्रभारी राधा रमन,  वेदपाल एस एस आई, संदीप तोमर एस आई, संदीप जैन, संदीप अग्रवाल आदि ने पौधारोपण किया। जागरुकता सम्बोधन में संजीव कुमार उर्फ संजय नवादा ने कहा देश में त्योहार बहुत उत्साह से मनाते हैं उसी उत्साह से हमें 5 से 10 पौधे लगाने चाहिए । करवा चौथ पर दम्पत्ति को चाहिए पौधारोपण कर लम्बी आयु की कामना करें । जिससे प्रकृति बचेगी तो हमारे जीव जंतु, पशु पक्षी, जनमानस सभी की रक्षा और सुरक्षा सुनिश्चित होगी । इस मौके पर एसआई हरि भान सिंह, नेत्रपाल सिंह, योगेंद्र चौधरी, तपसील अहमद, निशा देवी, सरिता देवी, सुधीर व  नसीर अहमद आदि का सहयोग रहा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ