-->

चैरिटेबल हॉस्पिटल मोहन स्वरुप दादरी बना असामाजिक तत्वों का अड्डा !

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर।
दादरी। दादरी के लोगों के लिए बनाया गया चैरिटेबल हॉस्पिटल मोहन स्वरूप अब असामाजिक तत्वों का अड्डा बन गया है। हांस्पिटल पर आयुष्मान कार्ड को एक्सेप्ट नहीं किया जाता है और अगर उनसे पूछा जाता है कि क्यों नहीं लिया जा रहा है लिखित विवरण दें तो लोगों के साथ मारपीट की जाती है।
ऐसी घटना दादरी निवासी जिनके पिता मोहन स्वरूप हॉस्पिटल में एडमिट थे अपने आयुष्मान कार्ड के द्वारा उन्होंने इलाज कराने के लिए मोहन स्वरूप हॉस्पिटल में भर्ती कराया किंतु जब उनसे पूछा गया कि आयुष्मान कार्ड को वह क्यों स्वीकार नहीं कर रहे हैं तो उन्होंने तरह-तरह के बहाने शुरू कर दिए जब प्रार्थी का एक साथी वीडियो बनाने लगा तो हॉस्पिटल में बैठे असामाजिक तत्व मारपीट पर उतारू हो गए और मारपीट की! लोगों में इस घटना को लेकर रोष व्याप्त है दादरी के लोग इस असमंजस में है कि जिस हॉस्पिटल का निर्माण दादरी के लोगों की सेवा के लिए किया गया था अब उसमें असामाजिक तत्व बैठ गए हैं जहां से अवैध वसूली की जाती है और अगर कोई विरोध करता है तो उसके साथ मारपीट की जाती है। दादरी नगर वासियों ने मोहन स्वरूप हांस्पिटल पर आरोप लगाते हुए बताया कि यह अब चैरिटी हॉस्पिटल नहीं रहा यहां पर मरीजों के साथ असामाजिक तत्वों से मारपीट की जाती है एवं जांच के नाम समस्त स्टाफ के मिलीभगत के द्वारा लूट मचाई जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ