-->

महिला ने महापचायत में एनटीपीसी के खिलाफ भरी हुंकार ।


मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
गौतम बुद्ध नगर भारतीय किसान परिषद के तत्वावधान मै तानाशाही एनटीपीसी की घातक नीतियों के खिलाफ इतिहास में पहली बार विशाल महिला महापचायत की अध्यक्षता श्रीमती चन्द्रो देवी ने की और संचालन बहन पूनम गौतम व मनमीनदर भाटी ने किया ।हज़ारों की संख्या में महिला ने महापचायत में एनटीपीसी के खिलाफ पहुँचकर भरी हुंकार ।कहा जब तक हमें समान मुआवज़ा,रोज़गार,शिक्षा व चिकित्सा,बिजली फ़्री व हमारे बच्चों के लिए खेल के मैदान आदि हमारे करार पुरे नहीं करते हैं हम पीछे हटने वाली नहीं है । भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखवीर ख़लीफ़ा जी सै समस्त मातृशक्ति ने कहा कि हम सब अपने बच्चों के हक़ों के लिए इस आन्दोलन मैं सबसे आगे रहकर इस तानाशाही एनटीपीसी पर 31 अक्टूबर को  तालाबंदी करने का काम करेंगी ।ख़लीफ़ा जी ने मातृशक्ति सै आशीर्वाद प्राप्त किया और कहाँ मैं महिला महापचायत में घोषणा करता हूँ ।किसानों के हक़ों को पुरा कराने के लिए मुझे अपने प्राणों की आहुति लगानी पड़े तो मैं पीछे नहीं हटूँगा ।अब तो एनटीपीसी को सभी करार पुरे करने होंगे ।अबकी बार एनटीपीसी सै अपना हक लेकर ही जायेगे ।समस्त पटाडी सै मातृशक्ति ने ntpc के गेट तक पैदल मार्च किया ओर दादरी SDM अलोक कुमार व ntpc के अधिकारियों के आश्वासन के बाद मातृशक्ति वापसी करी और ख़लीफ़ा जी ने कहाँ 31 अक्टूबर को आन्दोलन की तैयारी करो

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ