-->

पुलिस ने दो घंटे में गुमशुदा बच्चे को परिवार से मिलाया।

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर।
नोएडा। नोएडा की फेस-1 थाना पुलिस ने एक पांच वर्षीय गुमशुदा  बच्चे को मात्र दो घंटे में उसके परिवार वालों से मिलवा दिया है। बच्चे को पाकर परिजनों में खुशी की लहर देखने को मिली।वही बच्चे के परिजनों ने पुलिस को मसीहा बताकर उनका आभार जताया।
बता दे कि थाना फेस-1 क्षेत्र के अंतर्गत हरौला गांव में सुनील अवाना के मकान में रहने वाले अल्ताफ अपने पांच वर्षीय बच्चे दिलशाद को गली के बाहर छोड़ गया था।लेकिन आज दशहरा को भीड़ अधिक के कारण दिलशाद अपने घर ना पंहुच कर रास्ता भटक गया।घर ना पंहुचने पर अल्ताफ ने इसकी सूचना थाना पुलिस को दी।सूचना प्राप्त होते ही  उपनिरीक्षक अखिलेश दीक्षित ने तत्परता दिखाते हुये खोए हुये बच्चों को दो घंटे में सकुशल बरामद कर 
लिया।उसके बाद बच्चें को उसके परिजनों से मिलाया।मौके का नजारा वास्तव में मर्मस्पर्शी था जहां लापता बच्चों को अपने आंखों के सामने पाकर माता पिता के गमगीन चेहरों पर खुशी लौट आई।बच्चे को सकुशल पाकर परिजनों ने पुलिस  का धन्यवाद करते हुए पुलिस की कार्यप्रणाली की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
बच्चे के परिजनों ने बताया कि बच्चे को अपने बच्चे को लेकर घर के बाहर गया थे।बच्चों को गली के बाहर छोड़ कर घर जाने के लिए कहा था।  काफी देर तक जब बच्चा घर नही पहुंचा तो उसे आसपास ढूंढा गया पर जब वह नहीं मिला तो पुलिस को इसकी सूचना दी गयी।पुलिस टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद हमारे बच्चें को थाना क्षेत्र से ढुढ़ा।इस तत्पर कार्यवाही के लिए हम पुलिस की 
सराहना करते और उन्हें धन्यवाद देते है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ