-->

हाइटेक सिटी ग्रेटर नोएडा कहे जाने वाले गांवों विकास के लिए तरसते रहे संजय नवादा समाजसेवी



मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
गौतम बुद्ध नगर ग्रेटर नोएडा हाइटेक सिटी ग्रेटर नोएडा कहे जाने वाले गांवों के मेन रास्ते गड्ढे से गड्ढा पर गांव और शहर की साफ सफाई के लिए प्राधिकरण द्वारा इंदौर मॉडल को अपनाने की तैयारियां मॉडल प्रोजेक्ट पास कर ग्राम वासियों को खुश करने का और अपनी वा वा लेने का शहर और गांव को स्वच्छ बनाने की पहल पहल ना रह जाए गांवों की तरफ भी ध्यान दिलाना अति आवश्यक है।ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की नवनियुक्त सीईओ रितु महेश्वरी जी इंदौर मॉडल सुंदर शहर गांवों को स्वच्छ बनाने की पहल कर रही है। यह सिर्फ कागजों में ही मात्र दिखावा पन न रह जाए।आदरणीय रितु महेश्वरी जी आपने जन स्वास्थ्य विभाग विद्युत अभियांत्रिकी व उद्यान विभाग को इस बाबत निर्देश दिए संबंधित सफाई मॉडल व्यवस्था अधिकारी एसीईओ दीपचंद, प्रेरणा शर्मा, अमनदीप डुली व आनंद वर्धन, ओएसडी संतोष कुमार, जीएम वित्त विनोद कुमार, जीएम आरके देव, डीजीएम मोनिका चतुर्वेदी, प्रभारी जीएम प्रोजेक्ट् सलील यादव, प्रभारी जीएम नियोजन सुधीर कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक अनिल जोहरी व कपिल सिंह ओएसडी एनके सिंह व मयंक श्रीवास्तव  अन्य अधिकारी गण।आदरणीय रितु माहेश्वरी  गांवो में मेन रास्ते गड्ढे से  गड्ढा हो चुके रास्ते से पीड़ित गांव रास्ते की कनेक्टिविटी पर भी अपने अधिकारियों को ध्यान दिलाएं। और शहर से  गांव और गांव से शहर तक की साफ सफाई रास्ते एक जैसी   कनेक्टिविटी होनी चाहिए यह नहीं गांव में गहरे गड्ढे  रास्तों पर गहरा गड्ढा ऐसे लापरवाही बरतने वाले उच्च  अधिकारी गण ठेकेदार और एजेंसियों मानक द्वारा काम ना करने  पर भारी जुर्माना लगाया जाए।क्या आप अपने उच्च अधिकारी व अधिकारी गणों पर भी भारी जुर्माना लगाएंगे।आदरणीय वरिष्ठ अधिकारी रितु महेश्वरी  ग्रेटर नोएडा शहर और गांव में आपने बहुत से शौचालय निर्माण कराए होंगे ग्रेटर नोएडा गांवो को स्वच्छ बनाने की पहल आपके सराहनीय पेपर में हो सकती है।किंतु आज भी ग्रेटर नोएडा गांव में माता बहने शौच के लिए खुले में नालियों पर खेतों पर बाहर जा रही है कौन अधिकारी किस मानक से काम कर रहा है कोन ठेकेदार किस मानक से काम कर रहा है।यह जानकारी रखना भी अति आवश्यक है।आदरणीय रितु माहेश्वरी  मेरा एक प्रश्न और है कोरोना काल समय में ऑक्सीजन की इतनी अत्यधिक कमी पड़ी थी उस समय मेरे परिवार से भी 35 वर्ष की महिला गुजरी थी और अनेक मौतें आमजन लोगों की हुई थी मरे हुए आमजन  लोगों को छुआ तक नहीं गया था ऐसा भयानक कहर दोबारा ना हो।इसलिए आपका ध्यान गांवों में पेड़ पौधों को ज्यादा से ज्यादा लगवाने के लिए आकर्षित कर रहा हूं और एक गांव दादूपुर में दोनों पैरों से मिया बीवी अपंग है और अन्य अपंग लोगों पर भी ध्यान दें।रितु महेश्वरी जी आपका विशेष ध्यान दिलाना चाहता हूं स्वास्थ्य केंद्र व उप स्वास्थ्य केंद्र पर और गांवों के  सभी तालाबों की साफ-सफाई व चारों तरफ लॉक टाइल स्ट्रीट लाइट और बुजुर्गों के  बैठने के लिए सीमेंटेड ब्रांच लगनी चाहिए।और गांव में पशु चिकित्सालय खाली पड़ी सरकारी बचत जमीन के चारों तरफ बाउंड्री कर गांव में पशु चिकित्सालय तुरंत बनवाया जाए।ताकि आज गौमाता पीड़ित बीमारी को ध्यान में रख भविष्य का  लाभ मिल सके और सरकारी स्कूलों में चारों तरफ लोक्टाइट व स्ट्रीट लाइट व बैठने की ब्रांच द्वारा सौंदर्य करण कराने में अहम भूमिका निभानी चाहिए।ताकि बढ़ रहा अतिक्रमण भी रुक सके और  धार्मिक स्थलों का सुंदरीकरण कराने में अहम भूमिका होनी चाहिए। माता बहनों के लिए शौचालय हर घर हो घर घर होना चाहिए। गांवों में भोले भाले मेहनत से भरपूर खेती करने वाले किसान आमजन व्यक्ति जीविका चलाने के लिए दूध जैसे छोटे-छोटे व्यवसाय  छोटे मोटे दुकानदार कारोबारी और सुबह उठ कर  भविष्य की जीविका को चलाने के लिए जानें वालों के लिए गड्ढे रास्तों से मुक्ति मिलनी चाहिए।और आपका महत्वपूर्ण ध्यान गांवों की तरफ होना चाहिए।आपका ध्यान शहरों की तरह ही विशेष गांवो पर भी होना चाहिए।भेदभाव का पर्दा हटना चाहिए आप तक पहुंचे।कुछ वीडियो फोटो सहित छायाचित्र  भेज रहा हूं प्रत्येक नागरिक से गुजारिश है हर व्यक्ति हर ग्रुप में शेयर करे और मुख्यमंत्री सांसद एमएलए  प्रत्येक अधिकारी तक शेयर करना आपका काम है । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ