गौतम बुद्ध नगर एनटीपीसी दादरी में 21 अक्टूबर, 2022को आयोजित मीडिया के साथ संवाद कार्यक्रम के दौरान समूह महाप्रबंधक (दादरी) श्रीबी श्रीनिवास राव ने वर्ष 2022-23 के दौरान पावर स्टेशन की उल्लेखनीय उपलब्धियों के विषय में चर्चा की। दादरी परियोजना की पहचान विशिष्टपरियोजना के रुप में की जाती है क्योकि परियोजना के अंदर एक साथ ताप विद्युतस्टेशन, गैस परियोजना, सोलर पावर प्लांट फ्लू गैस डीसल्फराईजेशन(एफजीडी), सोलर थर्मल हाइब्रिडप्लांट, ड्राई सॉरबेंट इंजेक्शनसिस्टम (डीएसआचई),शुष्कराख निस्तारण प्रणाली एवं एचबीडीसी के साथ सबसे अधिक क्षमता का 400केवी स्विचयार्ड स्थापित है। श्री राव ने बताया कि वर्ष 2022-23 में एनटीपीसी की सभी परियोजनाओं को भारत सरकार द्वारा दिये गयेउत्पादन लक्ष्य के सापेक्ष में दादरी परियोजना द्वारा समय से पूर्व लक्ष्य हासिलकर कीर्तिमान स्थापित किया है।साथ ही पर्यावरण की बेहतरी के लिए पराली द्वारा निर्मित 10% पैलेट कोयला के साथ ईधन के रुप में प्रयोग कर किसानोंकी आयवृद्धि एवं प्रदूषण की समस्या से पर्यावरण को निजात दिलाने में सहायक सिद्धहुई है। एनटीपीसी दादरी पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपना दायित्व निर्वहन के क्रममें एक जिम्मेदार नैगम के रुप में, औद्योगिक इकाईयों के अवशेषों एवं बढते यातायात आदि के कारण बढतेप्रदुषण के प्रति सजग रहते हुए पुनः उत्तर प्रदेश वन विभाग व एनटीपीसी दादरीप्रबंधन के मध्य क्षेत्र में सरकारी/ग्रामसभा/संस्थाओं/कालिजों/विद्यालयों की खालीपडी भूमि पर वर्ष 2022 के अंतर्गत 30,000 पेडों के वृक्षारोपण एवंवर्ष 2026 तक अनुरक्षण कार्य कोसम्मिलित कर दोनों विभागों के मध्य हुए समझौते ज्ञापन पर हस्ताक्षर भी किये गये। कार्यक्रम के दौरान जानकारी देते हुए श्री राव ने बताया कि सोलरप्लांट में सोलर पैनल्स (मॉड्यूल्स) की सफाई के लिए रोबोटिक ड्राई क्लीनिंग सिस्टमस्थपित किया गया है । इस रोबोटिक क्लीनिंग के अंतर्गत मैनुअल क्लीनिंग की अपेक्षापानी एवं मैनपावर की बचत होती है। एक जिम्मेदार कारपोरेट के रुप में एनटीपीसी दादरी सामुदायिक आवश्यकताओं की पूर्ति के प्रति संवेदनशील रहकर हम शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार परकप्रशिक्षण महिला सशक्तिकरण,ढाचागतविकास तथा छात्रवृत्ति प्रदान करने की दिशा मे अग्रणी है।रोजगार परक प्रशिक्षण के तहत हम लोग आईटीआई, बालिका सशक्तिरण मिशन, स्वास्थ्य संबंधी आवश्यकताओं की आपूर्ति, दिव्यांगों एवं महिलाओं के सशक्तिरण कीदिशा में निरंतर कार्य कर रहे है ।समीपवर्ती क्षेत्र के विकास हेतु सीएसआर गतिविधियों के अंतर्गतपरियोजना प्रभावित 24 ग्रामों में विभिन्नप्रकार के भवनों का निर्माण, सीसी लेन का निर्माण, परियोजन प्रभावित गांवों में स्वास्थ्य शिविर तथा फॉगिंग स्प्रै, टाउनशिप स्थित अस्पताल में एनआईओएच के साथहुए अनुबंध अनुसार एनएफडीआरसी की स्थापना कर दिव्यांग जनों को कृत्रिम अंग एवंट्राई साईकिल,बैसाखीव हियरिंग उपकरण,टीबीजैसी बिमारी की रोकथाम हेतु उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के साथ सहभागिता बतौर डाटसैंटर का संचालन किया जाता है। वर्तमान में रोगियों का डॉट के अंदर इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है।पत्रकार के प्रश्न का उत्तर देते हुए अधिकारियो ने कहा कि जहां तक समान मुआवजा का प्रश्न है यह स्पष्ट किया जाताहै कि भूमि अधिग्रहण से संबंधित भुगतान राज्य सरकार के नियमों के अधीन किया गया थाऔर तदानुसार मुआवजे का भुगतान कर दिया गया था। भूमिअधिग्राहण के मुआवजे के संबंधमें माननीय न्यायालयों के आदेशों का अनुपालन एनटीपीसी के द्वारा किया गया है। मुआवजेसंबंधी सभी मामलों का निपटारा वर्ष 1995 में कर दिया गया था। इस समय पर किसी भी भूविस्थापित/व्यक्ति को एनटीपीसी में रोजगार उपलब्ध कराना संभव नहीं है, परंतु रोजगार बढ़ाने के लिए व्यावसायिकप्रशिक्षण और कौशल विकास एनटीपीसी दादरीके शीर्ष एजेंडे में शामिल है। स्वरोजगार हेतु एनटीपीसी ने उत्तर प्रदेश (यूपी) केसाथ निष्पादित अनुबंध के आधार पर ग्राम उंचाअमीपुर में वर्ष 1998 में राजकीय आईटीआई करायी गयी जिसमें अभीतक 890 भूविस्थापित परिवारों केयुवाओं को रोजगार योग्य बनाया गया है। अब तक कूल 217 भूविस्थापित परिवार के यूवाओं अप्रेंटिसकरायी जा चुकी है। प्रशिक्षित युवाओं में से अबतक 327 युवाओं को रोजगार मिल चुका है। श्री राव ने अपने संबोधन में समीपवर्ती ग्रामों की प्रतिवर्षसरकारी स्कूलों में अध्ययनरत कक्षा 05 उत्तीर्ण 120 छात्राओं को बालिका सशक्तिकरण के अंतर्गत एक माह का प्रशिक्षणदिया गया। बालिका सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत बालिकाओं को शिक्षा, आत्मरक्षा, योग, नृत्य एवं संगीत का प्रशिक्षण देकर बालिकाओं के संर्वांगीण विकासकी ओर कदम लिया है। साथ ही टॉप टेन छात्राओं को अपने टाउनशिप स्थित डीपीएस स्कूलमें प्रवेश दिलाकर निशुल्क शिक्षा दिलाई जा रही है। 2022 के बालिका सशक्तिकरण अभियान के सुश्री अंकिता शर्मा, आईपीएस, अपर पुलिस उपायुक्त (गौतमबुध नगर), ऋचा अनिरुद्ध, एवं आईएएस ओफिकर द्वारा वार्ता कराई गयी। में इस प्रकार 2019 और 2022 में दो समूहों में बालिका सशक्तिकरण मिशन कराया गया और आगे भीहर वर्ष कराया जायेगा।एनटीपीसी दादरी अनेक मेडिकल कैम्प का भी आयोजन करती है जिसमेंसमीपवर्ती ग्राम सीदीपुर एवं ततारपुर ग्राम में हैपेटाइटस मैडिकल कैम्प लगाया गया।कैम्प में 250 व्यक्तिओं ने हिस्सालिया। अपने कारपोरेट सामाजिक दायित्व के अंतर्गत एनटीपीसी दादरी ने 05 गांव (उंचाअमीपुर, सीदीपुर, खगौडा, बिसाहडा़ एवं आकीलपुर) में ऑपन जीम की व्यवस्था कौशल स्वस्थ्य के लिए की है। कार्यक्रम में उपस्थित महाप्रबंधक (मानव संसाधन) वी शिवा प्रसादने एनटीपीसी दादरी सीएसआर द्वारा समीपस्थ क्षेत्र के विकास हेतु संचालितगतिविधियों की जानकारी के साथ ही प्रतिनिधियों का आभार प्रकट करते हुए अवगत करायाकि एनटीपीसी क्षेत्र के विकास के प्रति सजग एवं संकल्पित हैं। कार्यक्रम में महाप्रबंधक (ओएंडएम) संजय कुमार सिन्हा, महाप्रबंधक (एफएम) जी के मोहंती, महाप्रबंधक (प्रचालन), एल के सिंह, महाप्रबंधक (मेंटीनेस), जी यु वी एम राव, महाप्रबंधक( मानव संसाधन) शिव प्रसाद सहित अन्य विभागाध्यक्षएवं अधिकारीगण उपस्थित रहे। उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) ए के गिल्डयाल नेप्रतिनिधियों को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन रबेका जेराड़, कार्यपालक नैगम संचार ने किया एवं उपमहाप्रबंधक मानव संसाधन संतोष उपाध्याय द्वारा पत्रकार बंधुओं का धन्यवादज्ञापित किया।
0 टिप्पणियाँ