दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स विशेष संवाददाता त्रिपुरा।
त्रिपुरा/नोएडा। फरवरी माह में त्रिपुरा राज्य होने वाले विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत डां. महेश शर्मा क्षेत्रीय सांसद गौतमबुद्वनगर एवं त्रिपुरा प्रभारी तीसरी बार त्रिपुरा पहुचें । वहां पहुचने के बाद सिपाहीजला दक्षिण जिले में आयोजित बैठक में शिरकत करने से पहले दीप प्रज्जवलित किया उसके बाद पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। तत्पश्चात माता त्रिपुर सुंदरी के दर्शन कर आगामी विधानसभा में प्रचण्ड विजय की कामना की और आर्शीवाद लिया ।
गोमाती जिले के माताबाड़ी मंडल के बूथ नंबर 27 के अध्यक्ष बिप्लब दत्ता के आवास पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और चुनाव की तैयारियों के बारे में चर्चा की । सिपाहिज़ला जिले की महिला कार्यकर्ताओं को भाई एवं बहन के स्नेह का प्रतीक पर्व (भैया दूज ) के मौके पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। बैठक के दौरान वी. सतीश, प्रदेश अध्यक्ष राजीब भट्टाचार्य, महामंत्री संगठन फणीन्द्र नाथ शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष अमित रक्षित, प्रदेश सचिव मौसमी दास, विधायक बिप्लब घोष, विधायक प्रमोद रियां, अध्यक्ष अभिषेक देबरॉय, मंत्री प्राणजीत सिंघा रॉय, विधायकगण रंजीत दास व बिप्लब कुमार घोष तथा पार्टी के राज्य सचिव रतन घोष और पार्टी के अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ