-->

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय की तीन छात्राएं बेस्ट शोध पत्र अवार्ड से सम्मानित


मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
गौतम बुद्ध नगर एस आर एम मेडिकल यूनिवर्सिटी चेन्नई के द्वारा द्विवर्षीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का अयोजन 14 तारीख से 16 तारीख के बीच चेन्नई में किया गया। कांफ्रेंस का मुख्य विषय "एडवांसिंग न्यूरोसाइकोलॉजी इन डेवलपिंग कंट्रीज़" था। इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में इंडिया के मानसिक स्वास्थ्य क्षेत्र में कार्यारत प्रमुख संस्थानों द्वारा प्रतिभाग लिया गया , जिनमें मुख्यतर निम्हांस बैंगलोर, गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय ग्रेटर नोएडा, नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी गांधीनगर, क्राइस्ट यूनिवर्सिटी बैंगलोर एवम कैंब्रिज यूनिवर्सिटी लंदन इत्यादि शामिल थे । इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में विभिन संस्थानों से आए हुऐ शिक्षकों , वैज्ञानिकों एवम शोधार्थियों के द्वारा अपने अपने शोध पत्र पढे गए एवम उसपर चर्चा की गई । यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि उक्त सम्मेलन में गौतम बुद्धा विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा के मनोविज्ञान एवम मानसिक स्वास्थ के विभाग की ३ छात्राओं, जिनका नाम अनिषा बत्रा , सौम्या सिंह, तितिक्षा पॉल के द्वारा प्रस्तुत किए गए शोध पत्र को बेस्ट पेपर अवार्ड कैटेगरी में सम्मिलित किया गया एवम उन्हें सम्मानित किया गया । उक्त अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में विश्वविद्यालय की छात्रा अनिषा बत्रा ने डिप्रेशन के मरीजों में न्यूरल एंट्रेनमेंट के उपयोग पर अपना शोध प्रस्तुत किया , जबकि तितिक्षा पॉल ने एगोराफोभिया में न्यूरोफीडबैक चिकित्सा के उपयोग के विषय पर अपना शोध प्रस्तुत किया एवम सौम्या सिंह ने अल्कोहल के मरीजों में कॉग्निटिव रिट्रेनिंग की उपयोगिता पर अपना शोध प्रस्तुत किया ।विभिन्न वैज्ञानिक सत्रों में प्रस्तुत उपर्युक्त तीनों शोध पत्रों को बेस्ट पेपर अवार्ड के द्वारा सम्मानित किया गया । उपरोक्त उपलब्धि के लिए विभागाध्यक्ष डॉ आनंद प्रताप सिंह ने तीनों छात्राओं को बधाई दी एवम आगे भी कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया । विभाग की इस उपलब्धि पर स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंसेज की अधिष्ठाता प्रोफ़ेसर बंदना पांडे ने सभी बच्चों से मिलकर उन्हें बधाई दी एवम प्रोत्साहित किया और विभाग का मनोबल बढ़ाया । विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफेसर रविंद्र कुमार सिन्हा जी ने बच्चों एवम विभाग की उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की एवम अपना आशीर्वाद देते हुए सभी को सतत ऐसे योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया।
विभागाध्यक्ष डॉ आनंद प्रताप सिंह ने विश्वविद्यालय द्वारा विभाग को उपलब्ध कराई गई सभी सुविधाओं के लिए डीन प्रोफेसर बंदना पांडे एवम माननीय कुलपति प्रोफेसर रविंद्र कुमार सिन्हा जी का आभार प्रकट किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ