-->

गौतम बुद्ध विश्वविद्याल के छात्रों ने एक्सपो सेंटर में आयोजित रिन्यूएबल एनर्जी इंडिया एक्सहिविसन में किया शैक्षिक भ्रमण।

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर।
ग्रेटर नोएडा। गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के विद्यार्थियों ने शुक्रवार को इंडिया एक्सपो सेंटर, ग्रेटर नॉएडा में आयोजित रिन्यूएबल एनर्जी इंडिया एक्सहिविसन में शैक्षिक भ्रमण किया।
विभागाध्यक्ष विद्युत विभाग डॉ. एम.ए. अंसारी और डॉ. ओमवीर सिंह के दिशा-निर्देशन में छात्रों ने रिन्यूएबल एनर्जी एक्सपो में विद्युत् विभाग में बढ़ती नयी तकनीकों के बारे में बारीकी से जानकारी ली | वहाँ पर हैवेल्स, अडानी सोलर, स्टुडेर, बंगा सोलर, डेहन, एलेक्ट्रोवेर इत्यादि कंपनियों ने भाग लिया | आटोमेटिक सोलर साफ़ करने के यंत्र, फ्लोटिंग सोलर पार्क, नई तकनीको के सोलर इन्वर्टर, सोलर को एडजस्ट करने के डिवाइस इत्यादि के बारे में छात्रों ने बड़ी रुचि से जानकारी प्राप्त की तथा वहाँ पर गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र डॉ. कृष्णा त्यागी एवं शादाब आलम ने भी अपनी अपनी कंपनियों का प्रतिनिधित्व किया | इस अवसर पर कुलपति महोदय प्रो. आर. के. सिन्हा ने रिन्यूएबल एनर्जी की महत्ता को छात्रोँ द्वारा समझा । विभाग के स्टूडेंट ग्रुप लीडर मयंक पँवार के नेतृत्व में द्वितीय, तृतीया, अंतिम वर्ष तथा पीएचडी स्कॉलर मुकुल सिंह ने इस शैक्षिक भ्रमण में बड़ी उत्सुकता से भाग लिया |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ