शैक्षणिक संस्थाओं में वल्लभभाई पटेल जयंती, राष्ट्रीय एकता दिवस व इंदिरा गांधी पुण्यतिथि मनाई गई।



मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
गौतम बुद्ध नगर (ग्रेटर नोएडा) - सोमवार को ग्रेटर नोएडा एवं कस्बा दनकौर, बिलासपुर, मंडी श्याम नगर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित शिक्षण संस्थाओं में लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने पटेल जयंती के उपलक्ष में जहां रन फॉर यूनिटी दौड़ लगाई वही वह प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि व्यक्त की गई दनकौर स्थित द्रोणाचार्य महाविद्यालय में सरदार पटेल जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस प्राचार्य डॉ गिरीश कुमार वत्स की अध्यक्षता में छात्रों ने राष्ट्रीय एकता के संबंध में वल्लभ भाई पटेल के आदर्शों का बखान कर उन्हें अपनाने पर जोर दिया गया वही बिलासपुर स्थित एसडी कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं ने  वल्लभभाई पटेल जयंती पर रन फॉर यूनिटी नगर में दौड़ लगाई और कॉलेज के प्रधानाचार्य ममता शर्मा ने छात्रों को राष्ट्रीय एकता व अखंडता की शपथ दिलाते हुए सरदार वल्लभभाई पटेल एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी के चित्रों पर श्रीमती ममता शर्मा, प्रदीप शर्मा, यश वैष्णव, प्रतीक्षा शर्मा, कीर्ति अग्रवाल, तरुणा शर्मा, रितु अग्रवाल आदि ने पुष्पांजलि  अर्पित की।
 कॉलेज ऑफ एजुकेशन बिलासपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में लौह पुरुष  सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती को  राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया, एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर  कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 सुमित नागर व अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं ने  अपने-अपने विचार रख सरदार पटेल जी के आदर्शों  पर चलने की प्रतिज्ञा ली। साथ ही आयरन लेडी के नाम से विश्व विख्यात पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी व  लौह पुरुष सरदार पटेल को श्रद्धा सुमन अर्पित किये। इस अवसर पर  प्राचार्य डॉ० सुमित कुमार नागर,   डॉ0 सुनील यादव, डॉ० देवेंद्र भारद्वाज, श्री फ़िरोज़ मलिक, श्री प्रदीप यादव,  डॉ0 ब्रह्मकुमारी, डॉ0 दयानिधि तिवारी, श्रीमति लक्ष्मी तोमर,  डॉ0 सुरेंद्र सोलंकी, श्रीमती ऋचा यादव, डॉ0 जागृति चतुर्वेदी, राजकुमार रावत, चन्द्रपाल सैनी, अभिषेक अग्रवाल, वरुण कौशिक, अमित त्यागी, मनीषा तोमर, सुजाता भाटी,  प्रीति नागर, मनीष व श्री अमरदीप आदि उपस्थित रहे। ग्रेटर नोएडा स्टेट जीएनआईओटी शिक्षण संस्थान में चेयरमैन डॉ.राजेश गुप्ता के नेतृत्व में लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई इस मौके पर विद्यालय के छात्रों के छात्रों को राष्ट्रीय एकता व अखंडता की शपथ दिलाई गई पटेल जी के आदर्शों को अपनाने पर जोर दिया गया इस मौके पर डॉ मनोज गुप्ता डॉ रुपेश एवं अभिनय राज आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ