-->

तानाशाही एनटीपीसी दादरी के खिलाफ आन्दोलन की तैयारी हुई और तेज हुई

 
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
गौतम बुद्ध नगर आज पाँचवें दिन तेज हवा और बारिश भी किसानों मातृशक्ति व युवाओं को नहीं रोक पायी। गुलावटी खुर्द से जीत की मशाल  मातृशक्ति ने अपने शुभ हाथों से गाँव मुठाहानी की युवा शक्ति को जीत की मशाल को सोप कर मातृशक्ति ने युवा शक्ति को दिया जीत का आशीर्वाद। भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखवीर खलीफा जी ने कहा एनटीपीसी दादरी ने हमारे समस्त क्षेत्र के किसानों का लगातार शौषन किया ओर आज भी कर रही है।इसके प्रदूषण के कारण गम्भीर बीमारी गांव में फैल रही है ।जिससे आये दिन गांव में मौते हो रही है जब गांव में जाती हैं और यह सुनते हैं कि आज फिर गांव में एनटीपीसी के प्रदूषण से बीमार हो कर मौत हो गई है यह सुनकर बहुत दुख होता है लेकिन क्षेत्र की युवा शक्ति अब जाग चुकी हैं ।सभी गाँवों मै जीत की मशाल जायेगी और मातृशक्ति व युवा शक्ति को आन्दोलन के लिए जागरुक किया जा रहा है और दिशानिर्देश दिये जा रहे हैं सुखबीर खलीफा जी ने कहा की एनटीपीसी के द्वारा किसानों का शोषण करने के दिन लद गये हैं। अब अन्तिम बार चेतावनी दे रहे हैं। 30 अक्टूबर से पहले किसानों के सभी करार पुरे करा दो । अबकी बार 24 गांव के किसान भारतीय किसान परिषद के नेतृत्व में अपना हक लिये बिना वापिस नहीं जायेगे। कहीं ऐसा ना हो जाए कि 24 गांव के किसानों की एनटीपीसी दादरी के खिलाफ 2022 की जन क्रान्ति का रूप धारण कर ले सुखवीर ख़लीफ़ा जी ने युवा शक्ति को जागरूक करने के लिए 200 से ज़्यादा जनजागरण पंचायते करने के बाद जीत की मशाल का ऊँचा अमीरपुर से 4 अक्टूबर को जीत के लिए आगाज किया जीत की मशाल दीपावली तक हर गाँव में जाने के बाद गांव रसूलपुर की पवित्र धरा पर लाखों दीप जलाकर समापन होगा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ