गौतम बुद्ध नगर एनटीपीसी दादारी के कारपोरेट सामाजिक दायित्व के तत्वाधान राणा संग्राम सिंह इंटर कालिज, बिसाहड़ा में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में बालिकाओ की व्यक्तिगत स्वच्छता और स्वास्थ्य विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एनटीपीसी दादरी अस्पताल की डा. आरशी सान्याल ने बालिकओं को शारीरिक स्वच्छता की महत्ता के बारे में बताया और स्वस्थ एवं प्रसन्न जीवन के लिए उनसे शारीरिक साफ सफाई रखने और स्वच्छता अपनाने का आग्रह किया। इस कार्यक्रम में इंटर कालिज की 150 बालिकओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के अंत में बालिकाओं के बीच सेनिटरी पैड्स भी वितरित किये गये।इस कार्यक्रम में कालिज के उप-प्रधानाचार्य ने एनटीपीसी दादरी की प्रशंसा करते हुए कहा कि एनटीपीसी हमारे लिए एक वरदान समान है, जो समय समय पर हमारे कालिज के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन कराते रहते है। कार्यक्रम में महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री वी शिवाप्रसाद, उप महाप्रबंधक (सीएसआर) श्री ए के घिल्डियाल, कार्यपालक (सीएसआर) सुश्री निधि मेहरा सहित स्कूल के प्रधानाचार्य एवं अध्यापकगण उपस्थित रहे एवं बालिकाओं को उनके उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
0 टिप्पणियाँ