मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
गौतम बुद्ध नगर दिल्ली पब्लिक स्कूल, एनटीपीसी, विद्युत नगर में दिनांक २० अक्तूबर २०२२ को विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। यह प्रार्थना सभा कक्षा ३ से ५ तक के विद्यार्थियों द्वारा आयोजित की गई। यह विशेष प्रार्थना सभा दिवाली के शुभ अवसर को ध्यान में रखकर आयोजित की गई थी जिसमें कक्षा ३ से ५ तक विद्यार्थियों के अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया । इस अवसर पर श्रीमान सचिन पँवार ( एस. डी.एम. दादरी) मुख्य अतिथि रहे तथा कक्षा ४ एवं ५ के अभिभावक प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया । विद्यालय की माननीय प्रधानाचार्य महोदया सुश्री पूनम दुआ ने विशिष्ट अतिथियों के साथ मिलकर दीप प्रज्ज्वलन कर प्रार्थना सभा का शुभारंभ किया। कक्षा ३,४ तथा ५ के विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह के साथ प्रार्थना सभा में भाग लिया। इसी अवसर पर कक्षा 5 के विद्यार्थियों ने एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया जिसके माध्यम से सभी बच्चों को पटाखों से होने वाले प्रदूषण की जानकारी दी गई तथा पर्यावरण की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ग्रीन दिवाली मनाने के लिए प्रेरित किया गया । बच्चों के द्वारा दिवाली के संदर्भ में अंग्रेज़ी तथा हिंदी काव्य-पाठ की प्रस्तुति अभिभावकों के मन को खूब भाई तथा बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किए गाए नृत्य की भी उन्होंने भूरी-भूरी प्रशंसा की।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या जी ने अपने संभाषण में बच्चों के उत्साह तथा प्रार्थना सभा के संचालन हेतु उन्हें हार्दिक बधाई दी। उन्होंने विद्यार्थियों को पर्यावरण की सुरक्षा को ध्यान में रखकर ईको फ़्रेंडली दिवाली मनाने के लिए प्रेरित किया । प्रधानाचार्य जी ने अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए विद्यालय के प्रत्येक छात्र की प्रतिभा को ख़ास बताया तथा भविष्य में भी इसकी तरह के कार्यक्रमों को आयोजित करने का आश्वासन भी दिया ।
इस कार्यक्रम की संचालिका श्रीमती अरड़ावतिया उन्नति तथा श्रीमती अनुराधा चक्रवर्ती थीं।
समग्र रूप से यह गतिविधि सफल रही।
0 टिप्पणियाँ