ग्रेटर नोएडा , दिवाली की रात ग्रेटर नोएडा में स्थित पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्टे हाउसिंग सोसाइटी में आतिशबाजी की वजह से बड़ा हादसा हुआ है। सोसाइटी के टावर नम्बर-सी में स्थित फ्लैट नंबर-404 में आतिशबाजी के दौरान रॉकेट घुस गया। इस हादसे में लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया है। पीड़ित परिवार ने पुलिस को शिकायत देकर मेंटेनेंस डिपार्टमेंट और सिक्योरिटी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। साथ ही प्रतिबंधित होने के बावजूद पटाखे छुड़ा रहे लोगों पर भी मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
*आतिशबाजी के कारण हुआ हादसा*
मिली जानकारी के मुताबिक रश्मि गर्ग अपने पति और बेटी के साथ ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र में स्थित पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्टे हाउसिंग सोसाइटी में रहती हैं। रश्मि ने बताया कि दीपावली के मौके पर वह अपने परिवार से मिलने बुलंदशर गई हुई थीं। वह मूल रूप से बुलंदशहर जिले के खानपुर कस्बे के रहने वाले हैं। उसी दौरान आतिशबाजी के कारण उनके घर में यह बड़ा हादसा हुआ।
*सोसायटी की QRT, सिक्योरिटी एजेंसी और मेंटेनेंस डिपार्टमेंट पर सवाल*
रश्मि ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके और उनके पति की गैरमौजूदगी में दीपावली के मौके पर आतिशबाजी के दौरान रॉकेट उनके फ्लैट की बालकनी में जा घुसा। जिसकी वजह से बालकनी में बुरी तरह आग लग गई। रश्मि ने कहा कि जब धुआं उठ रहा था तो इस मामले की जानकारी आस-पड़ोस में रहने वाले लोगों ने सिक्योरिटी एजेंसी और क्विक रेस्पॉन्स टीम को दी। इसके अलावा मेंटेनेंस डिपार्टमेंट को भी पूरे मामले की जानकारी दी गई। उसके बावजूद समय रहते क्यूआरटी, सिक्योरिटी एजेंसी और मेंटेनेंस डिपार्टमेंट की टीम उनके घर में लगी आग को बुझा नहीं पाए। सूचना मिलने पर क्यूआरटी 8:40 बजे रश्मि गर्ग के घर पहुंची। उन्होंने बताया टीम वापस लौट गई और फिर 9:00 बजे दोबारा फ्लैट पर आई। तब तक पूरा घर जलकर खाक हो गया था।
*फ्लैट मालकिन का आरोप*
रश्मि का कहना है कि बिल्डर सही तरीके से सुविधा नहीं दे रहा है। जिसकी वजह से उसका हर्जाना उनके परिवार को भुगतना पड़ा है। मेंटेनेंस डिपार्टमेंट और सिक्योरिटी एजेंसी ने उनके घर का दरवाजा तोड़कर आग पर काबू पाया, लेकिन उस समय तक लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया था। रश्मि का कहना है कि इस हादसे में उनके घर में रखा करीब 2 लाख रुपए का सामान जल गया है। उन्होंने मेंटेनेंस डिपार्टमेंट और सिक्योरिटी एजेंसी की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं।
*पुलिस को शिकायत देकर एफआईआर की मांग*
रश्मि का कहना है कि ठीक तरीके से सुविधाएं और रखरखाव नहीं रखने के कारण यह हादसा हुआ है। मेंटेनेंस डिपार्टमेंट और सिक्योरिटी एजेंसी की लापरवाही का भुगतान उनको करना पड़ा है। इस मामले में उन्होंने पुलिस को शिकायत दी है और दोनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। रश्मि का कहना है कि पटाखों पर सुप्रीम कोर्ट और सरकार ने पाबंदी लगा रखी है। इसके बावजूद हाउसिंग सोसाइटी में लोगों ने प्रतिबंधित पटाखे जलाए हैं। जिसकी वजह से उनके घर में आग लगी है। सोसायटी के सीसीटीवी कैमरे देखकर पता लगाया जाए कि किन लोगों ने पटाखे जलाए हैं। जिसकी वजह से उनके घर में आग लगी है। उन पर भी एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए। रश्मि गर्ग के घर की बालकनी में जले हुए पटाखे मिले हैं।
0 टिप्पणियाँ