-->

सीखने की ललक ही बनाती है वैज्ञानिक : विवेक यादव




मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स 
 धौलाना।राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जूनियर स्तर के छात्र छात्राओं के लिए ब्लॉक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन धौलाना खंड क्षेत्र के गांव कन्दौला स्थित श्री रामेश्वर कॉलेज ऑफ फार्मेसी के परिसर में किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे एसडीएम विवेक यादव ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से ही प्रतिभाएं निखर कर सामने आती हैं। उन्होंने प्रतियोगियों से कहा कि हमेशा अपने अंदर सीखने की ललक बनाए रखें। यही ललक वैज्ञानिक बनाती है। इस अवसर पर प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र, शील्ड आदि प्रदान करके सम्मानित किया गया। जबकि प्रथम दस छात्र छात्राओं को भी प्रशस्ति पत्र दिए गए। शेष सभी को प्रतिभाग प्रमाण पत्र दिए गए। 
खंड शिक्षा अधिकारी योगेश गुप्ता ने कहा कि सरकारी विद्यालयों में प्रतिभाओं की कमी नही है। बस जरूरत है उन्हें निखारने की। विभाग हमेशा इसी प्रयास में रहता है। डाइट मेंटर मनीषा गौतम ने कहा कि धौलाना ब्लॉक में बेसिक शिक्षा विभाग के छात्र छात्राओं में विज्ञान के प्रति रुचि वास्तव में सराहनीय है। वे हमेशा सुधार के प्रयासों में जुटी रहती हैं। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए एआरपी सीमा तोमर ने बताया कि गाँव कपूरपुर के अवधेश ने प्रथम स्थान हासिल कर गाँव व अपने गुरुजन का नाम रोशन किया है। वहीं गाँव पिपलेडा की नंदिनी ने द्वितीय स्थान व भूड़िया के लकी ने तीसरा स्थान हासिल किया है। जबकि एजाज, आशीष, प्रिंस, शाहनवाज़, अनुशिका, समीर, अमरीन, ज्योति, वंशु, अंशिका व सलोनी ने टॉप टेन में स्थान बनाया है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के आयोजन में विद्यालय के प्रबंधक सुधीर त्यागी का विशेष सहयोग रहा। इसके लिए विभाग की ओर से खंड शिक्षा अधिकारी योगेश गुप्ता ने श्री त्यागी को सम्मानित भी किया। जबकि अलका चौहान, डा मीनू सक्सेना, रेनू बिष्ट, संदीप सिंह आदि का सहयोग भी सराहनीय रहा। शिक्षक संघ अध्यक्ष देवेंद्र सिसौदिया, सत्येंद्र सिसौदिया, शासकीय अधिवक्ता ओमपाल राणा, मानसी भटनागर, अजय कुमार, यशोदा गौतम, फसी मोहम्मद,सूरजपाल, आकृति सिंह, गतिशील, मोहम्मद असलम, सुशील तोमर आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ