गौतम बुद्ध नगर दादरी तहसील के रूपवास गांव में एक दिवसीय विशाल कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में दादरी क्षेत्रीय विधायक तेजपाल नागर जी ने फीता काटकर उद्घाटन किया जिसमें अपने संबोधन में विधायक तेजपाल नागर जी ने कहा कि खेल एक ऐसी ऊर्जा है जो शरीर को स्वस्थ बनाए रखने का काम करती हो उन्होंने कहा है कि गांव रूपवास मेरा एक परिवार की तरह है और मैं अपने गांव रूपवास में जब भी मेरे बुजुर्ग नौजवान साथी आदेश करेंगे उनके आदेश का पालन करूंगा और मैं युवाओं को रोजगार और कार्य करने का हर संभव मदद करूंगा भारतीय किसान यूनियन अंबावता के दादरी तहसील अध्यक्ष किसान नेता राजकुमार रूपबास का कहना है कि हमारे गांव रूपवास में जो एकदिवसीय टूर्नामेंट हुआ था उसमें लगभग 25 टीमों ने भाग लिया पानीपत सोनीपत बागपत गाजियाबाद महमूदपुर फौजी एकेडमी नई बस्ती डेरी इश्कनर दुजाना जिंद धनकड़ बुलंदशहर नरौली रूपबास फतेहपुर दिल्ली तिलपता आदि टीमों ने भाग लिया जिसमें फाइनल मुकाबला फतेहपुर दिल्ली और दुजाना के बीच रहा फतेहपुर दिल्ली ने 40 अंक प्राप्त किए दुजाना की टीम ने 30 अंक प्राप्त किए फाइनल मुकाबला फतेहपुर दिल्ली की झोली में गया जिसमें प्रथम स्थान फतेहपुर दिल्ली विनर रही जिसको कमेटी के सदस्यों ने और डॉक्टर महावीर और विक्रम सिंह ने 31000 हजार ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया दूसरे स्थान पर दुजाना की टीम रही जिसको 21000 ट्रॉफी देकर सम्मानित किया तृतीय स्थान पर जिंद पानीपत रही जिसको 11000 ट्रॉफी देकर सम्मानित किया उसी बीच हास्य कलाकार अमन भाटी जो खालिद का रोल करते हैं मोहित भाटी जो चाचा श्यामलाल का रोल करते हैं और सुनील भाटी जो आदमी का रोल करते हैं उन्होंने भी कबड्डी टूर्नामेंट में आकर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया बेस्ट डिफेंडर पास रहे बेस्ट राइडर बॉबी कसाना रहे रहे अतिथि के रूप में आए नवाब सिंह नागर गन्ना विकास मंत्री गोविंद चौधरी जिला क्षेत्रीय मंत्री गीता पंडित चेयरमैन श्री चंद्र सिंह शर्मा के बेटे अवनीश शर्मा कमेटी सदस्य लीलू गुरुजी किसान नेता राजकुमार रूपवास अमित कुमार दीपक कुमार मनीष कुमार सत्येंद्र एडवोकेट नरेश एडवोकेट यशपाल चमन अवाना मंत्री महानगर नोएडा नवीन भाटी महेश अवाना मनीष नागर, किसान नेता नरेश चपर गढ़ राकेश भाटी चेयरमैन ऑक्सफोर्ड महेंद्र बादलपुर डॉक्टर देवेंद्र नागर श्वेता त्यागी सत्येंद्र अवाना जारचा स्पेक्टर ज्ञान सिंह गुर्जर दादरी एसएसआई दिनेश मलिक रेलवे रोड चौकी इंचार्ज नीरज अहलावत संजीव मुकदम अमित कसाना नरेंद्र नेताजी मुनेंद्र पहलवान ठाकुर मुकेश सोलंकी पवन तेवतिया श्याम सिंह भाटी विकास शैलेंद्र नागर जागेश पूर्व कमिश्नर हरप्रसाद कैन पूर्व एसीपी ओम प्रकाश कुमार प्रमोद यादव डॉ महावीर डॉक्टर विक्रम चिंता प्रधान खेमचंद भगत जी सुरेश प्रधान कैप्टन जय राम जयपाल हवलदार किरण भूमेश शेरू पहलवान सुरेंद्र नेताजी करतार सिंह इकराम प्रधान धूम सिंह भगत जी जीतराम चरण सिंह आदि लोग मौजूद थे
0 टिप्पणियाँ