-->

गौतम बुद्ध विश्वविधालय में चल रहे क्रिकेट लीग में शुक्रवार को आयोजक ने तीन मैच कराए दो लीग के आखरी दो मैच और एक क्वालीफायर खेला गया ।



मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर 
गौतम बुद्ध नगर गौतम बुद्ध विश्वविधालय में चल रहे क्रिकेट लीग में शुक्रवार को आयोजक ने तीन मैच कराए दो लीग के आखरी दो मैच और एक क्वालीफायर खेला गया । पहला मुकाबला आईसीटी वॉरियर्स बनाम आईसीटी हस्टलर्स के बीच खेला गया ।जिसमे हसलर्स ने टॉस जीत कर पहले बालेबाजी करने का फैसला किया।  जिसमे हस्टलर्स ने १० ओवर में ९ विकेट खोकर ७९  बनाए और आईसीटी वॉरियर्स के सामने ८० रन का लक्ष्य रखा। जिसे आईसीटी वॉरियर्स ने ३ बॉल सेस रहते ही मैच जीत लिया । इस मैच के मैन ऑफ द मैच विपुल धीमान ने ३ ओवर में १८ रन दे कर ४ विकेट हासिल किया । वही दूसरा मुकाबला आईसीटी स्टॉलियंस बनाम लॉ वॉरियर्स के बीच खेला गया , स्टॉलियंस के कैप्टन रवि यादव ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया । लॉ वॉरियर्स ने १० ओवर में ९ विकेट गवा कर ७६ रन बनाए और ७७ रनों का लक्ष्य रखा । जवाब में सैटलियंस ने ५.२ गेंद में ही दो विकेट खो कर लक्ष्य को हासिल कर लिया । इस मैच के मैन ऑफ द मैच मोहम्मद जैद मुल्तानी को चुना  गया । जिसने १९ गेंदों में ५८ रनों की आतिशी पारी खेली जिसमे उन्होंने ६ चौके और पांच छक्के भी लगाए । वही तीसरा मुकाबला क्वार्टर फाइनल थंडर वॉरियर्स बनाम एस ओ ई यूनाइटेड के बीच खेला गया । यूनाइटेड ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया । थंडर वॉरियर्स ने १२ ओवर में ६ विकेट खोकर ९४ रन बनाए और यूनाइटेड के सामने ९५ रनों का लक्ष्य रखा । जवाब में यूनाइटेड १२ ओवर में ७ विकेट खोकर ७४ रन ही बना पाई। इस मैच के मैन ऑफ द मैच समीर चतुर्वेदी को चुना गया ३३ गेंदों में ४८ रन बनाए जिसमे समीर ने ४ चौके और दो छक्के भी लगाए ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ