दादरी। दादरी के हॉस्पिटल बने जी का जंजाल सुविधाओं के नाम पर हॉस्पिटलों की लूट जारी हैं! मोहन स्वरूप हॉस्पिटल दादरी अभी दो दिन पूर्व की घटना आयुष कार्ड के नाम पर मरीज को हास्पिटल में भर्ती करने के से मना किया एवं बाउंसरों से मरीज के अभिभावकों के साथ मारपीट गाली गलौच की गई जिसकी शिकायत करने के बावजूद भी अब तक शासन प्रशासन की तरफ से कोई कार्यवाही नहीं हुई है और मोहन स्वरूप हॉस्पिटल का नया घोटाला चैरिटी के नाम पर सामने आया है। मोहन स्वरूप हॉस्पिटल जो चैरिटेबल ट्रस्ट है ट्रस्ट के माध्यम से हॉस्पिटल को चलाया जा रहा है । हॉस्पिटल में मेडिकल दवाइयों के माध्यम से लूट जारी है। अनेक चैरिटी हॉस्पिटल निशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराती है या कम मार्जिन पर मरीजों को दवाई उपलब्ध कराई जाए । अगर कोई शिकायत करता है तो मोहन स्वरूप हॉस्पिटल कर्मचारी और प्रबंधक मिलकर गुंडागर्दी करते है अभिभावकों के साथ मरीजों के साथ बदतमीजी करते हैं। हॉस्पिटल में भी मेडिकल स्टोर पर रेट या रेट से अधिक दवाइयों का वितरण मरीजों के लिए किया जा रहा है। चेरिटी हॉस्पिटल के नाम पर आमजन को लूट कर सरकारी योजनाओं को अर्जित कर आमजन एवं सरकार को गुमराह किया जा रहा है। जिस कारण से बड़े घोटाले की गंध महसूस की जा सकती है।
0 टिप्पणियाँ