-->

इंडिया हैबिटैट सेण्टर में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया



मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर 
नई दिल्ली स्थित इंडिया हैबिटैट सेण्टर में आज एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य स्कूली बच्चों को डिजिटल और तकनिकी क्षेत्र में प्रशिक्षित करने के अहम् मुद्दे से जुड़ा हुआ था।  इस कार्यक्रम का आयोजन एस आर एफ फाउंडेशन और कैपजैमिनी के तत्वावधान में किया गया। इस कार्यक्रम में आधार एन.जी.ओ ने भी भाग लिया और अपने पांच सरकारी स्कूलों के बच्चों को प्रतियोगिता में उतारा।  इन स्कूली बच्चों ने नई तकनीक का इस्तेमाल करके विभिन्न स्मार्ट उपयोगी प्रोजेक्ट्स पेश किये। प्रतियोगिता - कार्यशाला में भाग लेने हेतु बच्चों को सर्टिफिकेट के साथ सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में बहुत से नई तकनिकी दुनिया के विद्वानों ने भाग लिया और बच्चों एवं उपस्थित सभी सम्मानित अतिथियों का मार्ग-दर्शन किया। इनमे से कुछ अमूल्य नाम हैं - श्री कमलेश्वर सिंह (सीईओ - आधार संस्था), श्री कुमार अनुराग प्रताप - मैनेजर - CSR, कैपजैमिनी, सुश्री शोभा मीरा - प्रधान अधिकारी - CSR, कैपजैमिनी, डॉ. सुरेश रेड्डी - डायरेक्टर - एस.आर.एफ फाउंडेशन समेत कई और दिग्गजों ने भी इस मनोरम कार्यक्रम में भाग लिया भाग लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ