पूर्वांचल सेवा समिति एनटीपीसी दादरी में छठ पूजा महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया


 
मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर
गौतम बुद्ध नगर पूर्वांचल सेवा समिति  एनटीपीसी दादरी में छठ पूजा महोत्सव का आयोजन प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष 2022 में भी मनाया गया।पूर्वांचल सेवा समिति के महासचिव श्रीकान्त कुमार ने बताया कि एनटीपीसी दादरी विद्युत नगर टाउनशिप के अम्बेडकर भवन में  29 अक्टूबर 2022 को रात्रि 8 बजे खरना प्रसाद भोग का आयोजन किया गया जिसमे विद्युत नगर के सभी निवासियों ने प्रसाद ग्रहण किया।आज 30 अक्टूबर को आस्था के महापर्व छठ पूजा में शायं 6 बजे सिल्वर जुबली पार्क(सेंट्रल पार्क फाउन्टेन) में अस्ताचलगामी सूर्य भगवान की पूजा में सैकड़ों पूर्वांचल वासी सहित टाऊनशिप के निवासी इस पूजा कार्यक्रम में उपस्थित रहे।काल 31 अक्टूबर को सुबह 6 बज्र उदयीमान सूर्य की पूजा उपासना के साथ पूजा किया जाएगा।पूर्वांचल सेवा समिति के अध्यक्ष श्री कृष्णपाल गुप्ता ने बताया कि आज दिनांक 30 अक्टूबर को छठ पूजा महोत्सव में अस्ताचलगामी सूर्य की पूजा के साथ संध्या अर्घ्य शाम 6 बजे बजे दिया गया।इस कार्यक्रम में एनटीपीसी दादरी के परियोजना प्रमुख मुख्य महाप्रबंधक श्री बी एस राव एवं जागृति सम्माज की अध्यक्षा श्रीमती राव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहकर भगवान भास्कर की पूजा की।इस कार्यक्रम में श्री वी शिवा प्रसाद महाप्रबंधक मानव संसाधन, श्री एल के सिंह महाप्रबंधक प्रचालन, सभी विभागाध्यक्ष समेत श्री के पी गुप्ता श्री श्रीकांत कुमार ,श्री जे बी सिंह,श्री बबलू केशरी,श्री राज कुमार,श्री अशोक चौरसिया,श्री जे०पी०सिंह,श्री अनिल कुमार सिंह,श्री संजय श्रीवास्तव,श्री एन०आर० प्रजापति, श्री जय प्रकाश राम,श्री शिवपूजन चौरसिया,श्री योगेंद्र सिंह एवं टाऊनशिप के सैकड़ों स्त्री पुरूष,गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ