-->

लखनऊ से लौटे जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह का किसानों ने किया जोरदार स्वागत, बोले विधायक आपकी आशाओं व आकांक्षाओं के जेवर के निर्माण के स्वप्न को साकार करके ही चैन की सांस लूंगा।



शफी मौहम्मद सैफी दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स संवाददाता
ग्रेटर नोएडा।

ग्रेटर नोएडा। "जेवर एयरपोर्ट के प्रभावित किसानों की जमीनों की मुआवजा वृद्धि आपका हक है और यह सब प्रदेश के मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ  की दयालुता और किसानों के प्रति उनकी सहृदयता का प्रमाण है। जनप्रतिनिधि होने के नाते किसानों की आवाज प्रदेश के मुखिया तक पहुंचना मेरा कर्तव्य था।ये शब्द  ग्राम दयानतपुर में जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने उस वक्त कहे, जब  मुआवजा बढ़ाए जाने की खुशी में सैंकड़ों किसानों की तादाद में एकत्रित होकर जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह का स्वागत किया। जैसा कि विदित ही है कि जेवर में बनने वाले नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के द्वितीय चरण के प्रभावित सभी ग्रामों के किसानों से जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के मुखिया  योगी आदित्यनाथ  ने दिनांक 12 अक्टूबर 2022 को लखनऊ स्थित कालिदास मार्ग स्थित आवास पर आयोजित किसान संवाद कार्यक्रम में मुआवजा, विस्थापन स्थल, शिक्षा, रोजगार व मूलभूत सुविधाओं आदि विषयों को लेकर संवाद किया था। उसी क्रम में रविवार  को जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह के लखनऊ प्रवास से लौटते वक्त जेवर के हजारों किसानों ने अपने जनप्रतिनिधि व जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह का जेवर टोल से लेकर ग्राम तिरथली तक विभिन्न स्थानों पर रोड शो के मध्यम से जोरदार स्वागत किया। जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने कस्बा जेवर में स्थित जावली महर्षि की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर, किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि *"जेवर के मेरे किसान भाइयों, आज के इस रोड शो में आपने मुझे जो असीम प्यार व आशीर्वाद दिया है, मैं उससे अभिभूत हूं। आपके इस अमूल्य स्नेह के लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। मैं आपसे वायदा करता हूं कि आपकी आशाओं व आकांक्षाओं के जेवर के निर्माण के स्वप्न को साकार करके ही चैन की सांस लूंगा।"
जेवर के किसानों ने एक स्वर में जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह को आश्वस्त करते हुए कहा कि "प्रदेश के विकास के लिए हम अपनी जमीनों को देने के लिए तैयार है। हम बहुत ही फक्र महसूस कर रहे हैं कि हम आज उस विकास में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने जा रहे हैं, जो हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए भविष्य में मील का पत्थर साबित होगी।"जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह का काफिला जेवर टोल से खुर्जा रोड़ होते हुए जवाली ऋषि चौराहा से ग्राम डूढेरा, दयानतपुर, नगला कंचन, नगला हुकम सिंह व तिरथली होते हुए सीधे रबूपुरा पहुंचा जामुन का जोरदार स्वागत हुआ

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ