-->

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना पर सेमिनार का हुआ आयोजन।


मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय मे मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना पर सेमिनार का आयोजन किया गया, श्री शैलेन्द्र बहादुर सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी, गौतम बुद्ध नगर ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि  प्रदेश में कई ऐसे छात्र हैं जो कमजोर आर्थिक स्थिति के चलते कोचिंग प्राप्त नहीं कर पाते। ऐसे छात्रों के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार  गौतम बुद्ध  विश्वविद्यालय मे मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित करने जा रही है ।इस योजना के अंतर्गत योगी सरकार द्वारा आईएएस, आईपीएस, एनडीए, सीडीएस, नीट और जेईई जैसी प्रतियोगिताओं की परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए  मुफ्त कोचिंग प्रदान की जाएगी । श्री दीपांशु सिंह जिला कोर्स कॉर्डिनेटर ने बताया कि इस सेंटर पर हर विषय पर उच्च कोटि के अध्यापक उपलब्ध कराए जाएंगे और हर विषय की पुस्तक भी उपल्ब्ध कराई जाएगी।इसके अलावा छात्रों को सिलेबस और प्रश्न पत्र का प्रारूप भी उपलब्ध करवाया जायेगा। इसके अलावा छात्रों को ऑनलाइन स्टडी मेटेरियल भी उपलब्ध करवाया जायेगा।प्रो रविंद्र कुमार सिन्हा कुलपति गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय ने बताया कि इस योजना से विश्वविद्यालय में अध्ययनरत छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा की तयारी में मदद मिलेगी।डा विनय कुमार लिटोरिया ने छात्रों को इस योजना में पंजीकरण के लिए उत्साहित किया, इस अवसर पर प्रो श्वेता आनंद, डा वर्षा दीक्षित,डा अमित उजलैन एवम डा मायादेवी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ