-->

निवेश नागर ने गांव बंबावड़ का नाम रोशन किया


मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
गौतम बुद्ध नगर गांव बंबावड़ निवासी निवेश नागर पुत्र भूपेश नागर पोता श्री दयानंद नागर पूर्व मैनेजर एफसीआई जेईई एडवांस 2022 मैं रैंक 1232 लाने पर गांव दुजाना वासियों ने फूल माला गुलदस्ता पगड़ी बांधकर भव्य स्वागत किया डॉक्टर देवेंद्र कुमार नागर एवं दरोगा अग्निवेश नागर ने बताया कि गांव के युवाओं में शिक्षा के प्रति लगातार जोश देखने को मिल रहा है भविष्य में निवेश जैसी प्रतिभाओं से प्रेरित होकर गांव समाज में और सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा और गांव के युवाओं को ऐसी प्रतिभा से प्रेरणा लेकर शिक्षा के क्षेत्र में गांव और समाज का नाम रोशन करने का प्रयास करेंगे जागेश कुमार एवं मास्टर मौजी राम नागर ने बताया कि समाज में युवा शिक्षा के महत्व को समझ रहे हैं बिजेंद्र भाटी एवं संजीव मुकदम ने कहा कि शिक्षा सबसे बड़ा धन है शिक्षा की दिशा में युवा मेहनत कर रहे हैं इस मौके पर बिजेंद्र भाटी प्रधान ब्रहम सिंह, प्रधान फूल सिंह,मास्टर ब्रह्म सिंह, जयपाल सिंह, तेजवीर नेताजी, नंदकिशोर, राजवीर नागर, सुनील नागर, जागेश कुमार, मास्टर हुकम सिंह आर्य, इंस्पेक्टर विशेष नागर NCB, इंस्पेक्टर नरेंद्र नागर RPF ,संकेत नागर,  आदि गांव के सम्मानित लोग उपस्थित रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ