-->

नोएडा के सामाजिक संगठनों ने गाँधी जयंती पर चलाया सफाई अभियान।


मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर।
सिंगल यूज़ प्लास्टिक के खिलाफ अभियान को 10 स्थानों पर चलाया गया
गाँधी जयंती पर इकठा किया प्लास्टिक
नोएडा।
गाँधी जयंती के अवसर पर नोएडा को सिंगल यूज़ प्लास्टिक से मुक्त करने के लिए अभियान की शुरुवात की गयी। इसकी पहल नव ऊर्जा युवा संस्था एवं एमएस विजिलेंट सिक्योरिटी जिसमें लायंस क्लब नोएडा शिवा, हर्ष मॉर्डन पब्लिक स्कूल का सहयोग रहा। इस अभियान को नोएडा के 10 से अधिक स्थानों पर चलाया गया जिसमें मोरना, निठारी, गिझोड़, होशियारपुर, सेक्टर 71, सेक्टर 12, चौड़ा, सेक्टर 34, सेक्टर 10, सेक्टर 55 शामिल थे। अभियान के दौरान सिंगल यूज़ प्लास्टिक को बड़ी मात्रा में इक्क्ठा किया इस दौरान सभी के प्रयासों द्वारा 100 किलोग्राम प्लास्टिक से भी अधिक के लक्ष्य को प्राप्त किया और एक बार ही प्रयोग की जाने वाली प्लास्टिक के इस्तेमाल न करने की शपथ ली। अभियान का उद्देश्य लोगों को सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग न करने के लिए जागरूक करना। अभियान के दौरान सेक्टर 44 और सोमवार बाजार में सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ ड्राइंग शीट पर स्लोगन लिखकर “स्वच्छता ही सेवा” के लोगो के साथ दीवारों पर चस्पा किए और प्लास्टिक की थैलियां, प्याले, प्लेट, छोटी बोतलें, स्ट्रॉ और पाउच को एकत्र कर डस्टबिन में डाला। कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में एम एस विजिलेंट के अध्यक्ष नरिंदर सिंह नेगी ने भी अपनी उपस्थिति देकर अपने सम्बोधन में कहा कि आज सिंगल यूज़ प्लास्टिक विश्व व्यापी समस्या बन चुका है इसको हटाना हम सभी की जिम्मेदारी है। इस दौरान टीम संस्था के सचिव संदीप पाठक ने लोगों से अपील की गई कि वो रोजमर्रा के कामकाज में प्लास्टिक की थैलियों के बजाय कपड़े या जूट के थैले का इस्तेमाल करें।अभियान में करीब 300 से अधिक लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। मौके पर अरविन्द चौहान, विकेश पाल, संदीप पाठक, दीपक कनौजिया, चंद्रमा मद्धेशिया, सत्यवान, आकाश शर्मा, प्रमोद चौहान, गोलू बाबा, मुकेश सिंह, राजित राम पाल, संदीप पाठक, दीपक कनौजिया, चंद्रमा मद्धेशिया, सत्यवान, आकाश शर्मा, प्रमोद चौहान, गोलू बाबा, मुकेश सिंह, राजित राम पाल, सुधीर राय, नरिंदर सिंह नेगी, राहुल चौहान, अन्नुपूर्ण चौहान, शुभम नेगी, सुमित रमोला, श्याम नारायण पाल, राकेश कौशल, विकास कुमार, करण कनौजिया, राज कनौजिया, लविश कुमार, प्रवीण कौशल, अमित, राजेश, संस्कार, मनोज कुमार, प्रिंस, शुभम, बिलाल खान, सागर सिंह, अवनीत कुमार, विकास के अलावा कई युवा साथी मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ