-->

शर्तों को लचीला करते हुए फिल्म सिटी की नई निविदा हुई तैयार ,जारी होगी फिल्म सिटी की वैश्विक निविदा।

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर।
ग्रेटर नोएडा। यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण नित नयी ऊंचाईयों को छू रहा है। गौतम बुद्ध नगर के यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में स्थापित होने वाली फिल्म सिटी की वैश्विक निविदा शनिवार को जारी होगी। परियोजना की कुल लागत 7,200 करोड़ है। इसे पीपीपी माडल पर विकसित किया जाएगा। जनवरी तक विकासकर्ता कंपनी का चयन होने की उम्मीद है। परियोजना तीन चरण में पूरी होगी। पहला चरण तीन साल में पूरा होगा। इसके अगले दो चरण चार-चार साल में पूरे होंगे। यमुना प्राधिकरण के सेक्टर 21 में 1000 एकड़ में फिल्म सिटी विकसित करने की योजना है। प्राधिकरण ने नवंबर 2021 में फिल्म सिटी की निविदा जारी की थी, लेकिन निविदा की कड़ी शर्तों के कारण कंपनियों ने रुचि नहीं दिखाई। शर्तों को लचीला करते हुए नई निविदा तैयार की गई है। इसके तहत दस हजार करोड़ की परियोजना से जमीन की कीमत को हटाते हुए इसे 7,200 करोड़ कर दिया गया है। लाइसेंस अवधि को भी 40 साल से बढ़ाकर 60 साल कर दिया गया है. हालांकि शर्तों के साथ इसे 30 साल की अवधि के लिए आगे बढ़ाया जा सकेगा। यमुना प्राधिकरण के सीईओ डा. अरुणवीर सिंह ने बताया कि निविदा प्रक्रिया दो माह में पूरी होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ