-->

जिनका मॉडल तैयार कर सीईओ सारी दुनिया में ढिंढोरा पीटते हो ग्रेटर नोएडा इंदौर पेरिस से भी बेहतर है निकले ढाक के तीन पात



मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर

गौतम बुद्ध नगर जब से तीनों प्राधिकरण आए हैं कभी ग्रेटर नोएडा सीईओ या उच्च अधिकारी गणों ने आकर हाइटेक सिटी कहे जाने वाले ग्रेटर नोएडा मैं बस रहे गांवो की तरफ भी ध्यान दिया है या सिर्फ कागजों में मॉडल तैयार कर पूरे देश में और सारी दुनिया में वाह-वाह लेने का खाका पीटा गया है  हकीकत देश के सामने प्रस्तुत करते हैं कि ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के से सटे गांव। अच्छर सेक्टर 36 भगत प्लेस के पास धर्मवीर राजपाल सिंह कि   10 साल से ऊपर की रिहाइश जैसे अनेकों  घर है को प्राधिकरण ने अन देखा रखा और गांव वालों ने प्राधिकरण से अनेकों बार लिखित में मांग की कि सूर्या विभाग द्वारा स्ट्रीट लाइट खंभों पर लगाई जाए प्राधिकरण द्वारा दिए जाने वाला पीने योग्य पानी की टंकी घर-घर लगाई जाए सीवर और अच्छी रोड और नालियां निकाली जाए उपयुक्त मांग को लेकर एसएम सलिल यादव से लिखित अपील दी गई लेकिन कोई समस्या का समाधान नहीं हुआ

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ