गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग ने अपने विभाग के छात्रों को फील्ड ओरिएंटेशन प्रोग्राम के तहत मंगलवार को दिल्ली के तुगलकाबाद स्थित प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर का दौरा कराया. इस तरह के दौरों का मुख्य उद्देश्य विभाग के छात्रों को समाज में काम कर रहे सामाजिक संस्थाओं से अवगत कराना है. इस कार्यक्रम का पहला दौरा प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर में पूरा हुआ.प्रयास संस्था का तुगलकाबाद सेंटर, हेड ऑफिस होने के साथ ही साथ लड़कियों का आवासीय जुवेनाइल एड सेंटर भी है. इस मौके पर प्रयास के सेंटर डायरेक्टर श्री विश्वजीत घोषाल ने छात्रों के सामने संस्था के बारे में विस्तृत जानकारी दी. इसके बाद छात्रों को पूरा मौका देते हुए उन्होंने संस्था के विभिन्न पहलुओं और कार्यशैली से जुड़े सवालों का भी जवाब दिया. इस कार्यक्रम में विभाग के सारे बैच से कुल 33 छात्र शामिल रहे. विभाग के फैकल्टी डॉ. सिद्धारामु, डॉ. अरुंधती और श्री रवि प्रताप छात्रों की टीम के साथ उपस्थित रहे. इस ओरिएंटेशन प्रोग्राम में विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग के अन्य फील्ड विजिट भी होने हैं.
0 टिप्पणियाँ