-->

यमुना प्राधिकरण को 477 भूखंड की योजना के आवेदन पत्रों की बिक्री से पांच करोड़ रुपये की हुई कमाई !

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर।
यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण की भूखंड योजना हुई समाप्त, 120 वर्गमीटर के लिए सर्वाधिक आवेदन आये।
ग्रेटर नोएडा। यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ डा. अरुणवीर सिंह ने बताया कि यमुना प्राधिकरण की आवासीय भूखंड योजना शुक्रवार को समाप्त हो गई। 477 भूखंड की योजना में एक लाख 18 हजार 658 लोगों ने आनलाइन पंजीकरण किया है, जबकि 97, 150 ने आवेदन पत्र लिया है। 86,022 लोग आवेदन जमा कर चुके हैं। कुछ आवेदन की स्थिति सोमवार को स्पष्ट होगी। 120 वर्गमीटर के लिए सर्वाधिक 44349 आवेदन मिले हैं। प्राधिकरण ने सात सितंबर को 477 आवासीय भूखंड की योजना निकाली थी। प्राधिकरण के लिए यह योजना अभी की सबसे सफल रही है। आवेदन पत्रों की बिक्री से प्राधिकरण को करीब पांच करोड़ रुपये की कमाई हुई है। ड्रा 16 दिसंबर में प्रस्तावित है। सेक्टर 16, 17, 18, 20 में भूखंडों का आवंटन होगा। योजना का ड्रा मैनुअल होगा। यमुना प्राधिकरण ने 2009 में 21 हजार आवासीय भूखंड की योजना निकाली थी। इसमें 34,800 लोगों ने आवेदन किया था। यह प्राधिकरण की पहली आवासीय भूखंड योजना थी। 2019 में 952 आवासीय भूखंड के सापेक्ष 2241 आवेदन मिले थे। 2020 में 971 भूखंड के सापेक्ष 3613 आवेदन मिले थे। 2021 में प्राधिकरण ने दो योजनाएं निकाली थी। पहली योजना में 418 भखंड के सापेक्ष 19,716 व दूसरी में 415 भूखंड के सापेक्ष 16,416 आवेदन प्राप्त हुए थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ