-->

एनटीपीसी के खिलाफ किसानों ने आन्दोलन के लिए भरी हुंकार।



मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर

गौतम बुद्ध नगर आज ऐतिहासिक गाँव ऊँचा अमीरपुर एनटीपीसी दादरी में हवन करके विशाल युवा महापचायत की जिसमें तानाशाही एनटीपीसी के खिलाफ किसानों ने आन्दोलन के लिए भरी हुंकार।आज एनटीपीसी दादरी के शोषण से प्रभावित 24 गांव की 2000 हज़ार युवा शक्ति ने आन्दोलन मैं भाग लिया । खंगौडा गाँव से आज जीत की मशाल गांव गुलावटी ले जायी गई जीत की मशाल को जले हुए आज 4 दिन हो गये है राष्ट्र भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष  सुखवीर खलीफा जी ने जीत की माशाल के सामने सभी 24 गाँवों की युवा शक्ति को जीत के लिए संघर्ष करने और जीतने की प्रतिज्ञा दिलाई । यह जीत की मशाल सभी 24 गाँवो मैं जायेगी दिवाली को होगा जीत की माशाल का लाखो दिये जलाकर समापन समारोह होगा गाँव रसूलपुर एनटीपीसी दादरी पर। 24 गांवो के सभी किसानों ने संकल्प लिया की एनटीपीसी हमारे सभी करार पुरे करें सभी किसानों को समान मुआवज़ा ,रोज़गार,शिक्षा,चिकित्सा,बिजली फ़्री, खेल के मैदान आदि सभी करारो को जल्द से जल्द पुरा करे एनटीपीसी सुखबीर खलीफा जी ने कहा अगर मेरे किसानों के सभी करार पुरे 30 अक्टूबर  तक पूरे नही होते हैं। तो किसान पीछे नहीं हटेंगे और अबकी बार अपना हक लेकर रहेंगे।हक लेने के लिए जन आन्दोलन एनटीपीसी दादरी पर शुरू करने के लिए मजबूर होगें

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ