दिल्ली। एनवायरनमेंट एंड सोशल डेवलपमेंट एसोसिएशन ने दिल्ली विश्वविद्यालय के पटेल चेस्ट इंस्टिट्यूट मे दो दिवसीय वर्ल्ड एनवायरनमेंट सम्मिट 2022 का आयोजन किया जिसमें देश विदेश सेंकड़ों लोगो ने हिस्सेदारी की एवं 447 वैज्ञानिको, शोधआर्थियो एवं छात्रों ने अपने शोध पत्र प्रस्तुत किये एवं 52 लोगो को पर्यावरण सरक्षण एवं समाज सेवा के क्षेत्र मे कार्य करने के लिए ई. एस. डी. ए. ग्रीन अवार्ड 2022 से सम्मानित किया किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन सम्मलित रोऊ से रूप एनवायरनमेंट एंड सोशल डेवलपमेंट एसोसिएशन एवं भीमराव अम्बेडकर कालिज, दिल्ली विश्वाविध्यालय, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय दिल्ली, सी. एस. आई. आर., नीरी, विला कालिज मालदीप, त्रिभुवन विश्वविद्यालय नेपाल, अमेटी विश्वविद्यालय, जी. डी. गोयनका विश्वविद्यालय, जी.आर.सी. इंडियाए एवं ग्लोबल फाउंडेशन ने किया।
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं वक्ता के रूप मे जे.एन.यु. के पूर्व कुलपति पदमश्री प्रोफेसर एस. के. सोपोरी, राजस्थान तक़निकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एस. के. सिंह, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के सयुंक्त सचिव सुजीत बाजपयी, भारतीय मौसम विभाग दिल्ली के महानिदेशक डॉ पटेल चेस्ट इंस्टिट्यूट के निदेशक प्रोफेसर राज कुमार, अम्बेडकर कालिज के पराचार्य प्रोफेसर आर. एन. दूबे, मालदीप से डॉ अहमद शाहिद, बांग्लादेश से प्रोफेसर हामिदा खानुम, नेपाल से प्रोफेसर साधना प्रातंग, अमेरिका से प्रोफेसर अशोक कुमार, ताईवान से डॉ अल्बर्ट टाम, आदि ने हिस्सेदारी की।
कार्यक्रम के संयोजक डॉ जितेंद्र नागर ने बताया कि ऐसे सम्मेलन आयोजित करने का मुख्य लक्ष्य विश्व की पर्यावरण चुनौतीयों एवं उनके समाधान के विषय मे गहन चिंतन - मंथन करना एवं आने वाली पीढ़ी के लिए एक स्वच्छ एवं सुरक्षित वातावरण देना है। इसके लिए हमें अभी से ही वैश्विक स्तर पर योजनाये बनानी होंगी और सतत विकास को अपनाना होगा।
कार्यकारिणी सदस्य के रूप मे डॉ कविता खटाना, डॉ धीरज सिंह, राम आसरे प्रसाद, सोनम दत्ता, डॉ राजबाला गौतम, डॉ गीतांजलि सगीना, डॉ अजय मिश्रा, राज भाटी, डॉ अस्मिता गुप्ता ने शिरकत की।
0 टिप्पणियाँ