-->

जीएनआईओटी एमबीए संस्थान में एजुकेशनल प्रोग्राम' अनुनाद-2022' का शुभारम्भ"


मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
ग्रेटर नोएडा - नालेज पार्क स्थित जीएनआईओटी एमबीए संस्थान में अनुनाद-2022 एजुकेशनल प्रोग्राम का शुभारम्भ किया . कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर कुलवीर सिंह, विशिष्ट अतिथि मि. राजन पेंटल( सीनियर ग्रुप प्रेसिडेंट यस बैंक) तथा मि. अनुराग शर्मा( अध्यक्ष ऐन्ट लर्निंग) , संस्थान के निदेशक डा. धर्मबीर सिंहव हेड अकेडमिक डा. सरिता चौधरी ने किया. इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ धर्मबीर सिंह ने सभी अतिथियों एवं नव प्रवेशित विधार्थियों का स्वागत किया और साथ ही उन्होंने कालिज की उपलब्धियों को गिनाया.मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में बच्चों को समझाया कि कोरोना महामारी के कारण जो चुनौतियां आयी है उनसे पार पाकर आपको आगे बढ़ना है और तीन चीजों पर फोकस रखना है नालिज, रिलेशन तथा हैप्पीनेस इन तीन पाइटंस से आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हो.विशिष्ट अतिथि मि. राजन पेंटल ने छात्रों को ज्ञान प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि ज्ञान विनम्रता प्रदान करता है निनम्रता विधा प्रदान करती है और विधा से धन की प्राप्ति होती है,दूसरे विशिष्ट अतिथि मि. अनुराग शर्मा ने कहा कि आदमी की पहचान ज्ञान से पहले चरित्र से होती है अतः आपको अपने चरित्र को सुदृढ़ बनाना है और सवाल पूछने की आदत को विकसित करना है क्योंकि वही संस्थान आगे बढ़ता है जिसके छात्र सवाल पूछते हैं,संस्थान के अध्यक्ष डा. राजेश गुप्ता व उपाध्यक्ष मि. गौरव गुप्ता ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाए दी,अन्त में हैड अकेडमिक ङा. सरिता चौधरी ने आये हुए सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया
इस अवसर पर अन्य विभागों के निदेशक व सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ