-->

20वीं छठ पूजा धूमधाम के साथ मनाया गया

‍  

सुनील गर्ग  फ्यूचर लाइन टाईम्स दादरी नगर
गौतम बुद्ध नगर दादरी भगवान विश्वकर्मा एवम् छठ पूजा समिति,दादरी रजि   के द्वारा विगत 19 वर्षों से  कराई जा रही छठ पूजा को धूमधाम से मनाया जाता है। प्रत्येक वर्ष  कृत्रिम तालाब  को पक्का बना कर उसमे पूजा कराई जाती है ।  इस वर्ष 30 अक्तूबर रविवार को भी  सिद्धि विनायक स्कूल के खेल के मैदान प्रेम पंडित जी के खेत में छठ पूजा के लिए कृत्रिम तालाब खोद कर पक्का  घाट बनाकर पूजा आयोजित  कि गई । जिसमे दादरी नगर  व आस पास के गांवों में रहने वाले पूर्वांचल वासी भी हजारों कि संख्या में उपस्थित रहे। जिन श्रद्धालुओं की मनोकामना पूर्ण होती है वो लोग बैंड बाजे के साथ आए 100 के लगभग  व्रती तो दंड /कष्ट  बोल कर जमीन पर लेट लेट कर अपने घरों से पूजा स्थल पर बने घाट तक आएं ।  श्रद्धा ,भक्ति , विश्वाश का बड़ा अद्भुत दृश्य है  । बच्चों द्वारा खुशी में खूब नृत्य व आतिशबाजी की । क्षेत्र के बहुत गणमान्य लोग उपस्थित रहे राजकुमार भाटी ,बिजेंदर नागर , महंत प्रेम प्रकाश गिरी जी महाराज , मनोज गोयल , पवन बंसल, संजय राव, संदीप शर्मा बाबे भाई , आदि कई तो पहली बार नगर के इतने भव्य आयोजन को देख भाव विभोर हो गए । 
दिन रात   व्यवस्था को  बनाने वाले  कमेटी के  सदस्यगण 
 सतेंद्र सिंह , चंद्रिका राम ,   रामजी , विश्वनाथ सिंह,
श्रीराम तांती, सुनील वत्स , पंकज शर्मा , लोकनाथ शाह , वीरेन्द्र महतो, संदीप राणा , किशोरी महतो , दीनबंधु सिंह, आशीष पांडेय, दशरथ शाह एस के सिंह, राजेश कुमार , मुक्तिनाथ मिश्रा , श्याम बाबू यादव , शशिकांत श्रीवास्तव , राजदेव यादव , उमेश महतो ,
हरकेश प्रसाद ,मुन्ना चौहान , रंजीत विश्वकर्मा , रमेश पासवान ,दीपक गुप्ता ,मनोज शाह, डी एन ठाकुर , आदि रहे ।
         
       

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ