छात्र छात्रओ ने नबी जी की बातो को बहुत ध्यानपूर्वक सुना
बुढ़ाना कस्बे के नई बस्ती स्तिथ आई0ए0पब्लिक स्कूल में जमीयत उलमा-ए-हिन्द शाखा बुढ़ाना के सौजन्य से जारी जलसे सीरतुन्नबी का आयोजन किया गया जिसमे स्कूल के छात्र छात्राओं को अल्लाह के नबी स0अ0व0 के संबंध में उनके रहन सहन और इन्साफ करने आदि के वाक्यों को जमीयत उलमा बुढ़ाना के नगर अध्यक्ष हाफ़िज़ शेरदीन ने सुनाया और कहा की वो हमेशा पीड़ितों के हिमायती रहते थे और उनका साथ दिया करते थे l जलसे में बच्चो को बताया की अल्लाह के नबी ने कभी भी अपनी ज़िंदगी में झूठ नहीं बोला l हाफ़िज़ शेरदीन ने बच्चो से मुख़ातिब होते हुये कहा की हमे भी कभी झूठ नहीं बोलना है l उन्होंने कहा की सभी बच्चे को अभिभावको व् अध्यापकों का सम्मान करना चाहिये l उन्होंने बच्चो को अल्लाह के रसूल पैगंबर मुहम्मद मुस्तुफा स0अ0व0 के नाम व् उनकी वालिदा के नाम व् जन्म की बातो को विस्तार से बताया जिसको बच्चो ने ध्यानपूर्वक सुना l उन्होंने कहा की पैगंबर हज़रत मुहम्मद मुस्तुफा स0अ0व0 को उनके मुख़ालिफ़ भी सच्चा मानते थे उन्होंने कहा की उन्होंने किसी को भी कोई तकलीफ नहीं पहुँचाई,और अपनी ज़िंदगी में सबका सम्मान किया l उन्होंने कहा की पैगंबर हज़रत मुहम्मद मुस्तुफा स0अ0व0 के रास्ते में जाते हुये उनके ऊपर कूड़ा डाला गया लेकिन उन्होंने कुछ नहीं कहा l हाफ़िज़ शेरदीन ने कहा की हज़रत पैगंबर मुहम्मद मुस्तुफा स0अ0व0 हमेशा बीमारों के घर जाया करते थे और सेहत को मालूम किया करते थे उन्होंने कहा की हमे भी उनकी तालीमात पर अमल करना चाहिए और बीमारों का हालचाल जानना चाहिये l जलसे में एक बच्ची और एक बच्चे को नगदी देकर हौसला बढ़ाया गया l जलसे समापन हाफ़िज़ तहसीन ने छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की दुआ कराई गयी l इस दौरान स्कूल के समस्त स्टाफ के अलावा जलसो के कन्वीनर जमीयत उलमा-ए-हिन्द के जिला सचिव व् मीडिया प्रभारी मौ0आसिफ कुरैशी,नवेद फरीदी नगर सचिव,सूरज सैनी प्रधानाचार्य,आबाद एडवोकेट प्रबंधक आदि मौजूद रहे l
0 टिप्पणियाँ