-->

भाजपा कार्यकर्ताओ ने शालीमार गार्डन मंडल साहिबाबाद में चौराहो पर चलाया जागरूक अभियानl

राजेंद्र चौधरी ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गाजियाबाद।
गाजियाबाद। सेवा पखवाड़ा,जल संरक्षक,जल ही जीवन अभियान को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओ ने शालीमार गार्डन मंडल साहिबाबाद में निकाली जागरूकता रैली एवं चौराहो पर जागरूक अभियान चलाया l  पार्षद सरदार सिंह भाटी एवं राजन आर्या शालीमार गार्डन मण्डल अध्यक्ष एवं कालीचरण पहलवान के नेतृत्व में संयोजक भाजपा ठाकुर रवि भाटी  के द्वारा शालीमार गार्डन वार्ड 37 एवं कैलाश यादव सयोजक वार्ड 82 जवाहर पार्क में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी जी के जन्म दिवस के उपलक्ष में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत जल ही तो जीवन है अभियान महाराणा प्रताप द्वार से से यादव चौक जवाहर पार्क से होकर भारत माता चौक शालीमार गार्डन मैन तक रैली निकाली गयी जिसमें सभी कार्यकर्ताओ एवं क्षेत्र के निवासियों ने हाथ में तखथि लेकर रैली में शमिल हुए और लोगों को जल ही जीवन है का महत्व बताया ।
पार्षद सरदार सिंह भाटी ने बताया की जल ही जीवन है बावजूद जल बेवजह बर्बाद किया जाता है। हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि जल-संकट का समाधान जल के संरक्षण से ही है। हम हमेशा से सुनते आये हैं “जल ही जीवन है”। जल के बिना सुनहरे कल की कल्पना नहीं की जा सकती, जीवन के सभी कार्यों का निष्पादन करने के लिये जल की आवश्यकता होती है । पृथ्वी पर उपलब्ध एक बहुमुल्य संसाधन है जल , या यूं कहें कि यही सभी सजीवो के जीने का आधार है जल।इसलिए जल को बचाना बहुत अवश्य है l
ठाकुर रवि भाटी ने बताया धरती का लगभग तीन चौथाई भाग जल से घिरा हुआ है, किन्तु इसमें से 97% पानी खारा है जो पीने योग्य नहीं है, पीने योग्य पानी की मात्रा सिर्फ 3% है। इसमें भी 2% पानी ग्लेशियर एवं बर्फ के रूप में है। इस प्रकार सही मायने में मात्र 1% पानी ही मानव के उपयोग हेतु उपलब्ध है । ऐसी स्थिति सरकार और आम जनता दोनों के लिए चिंता का विषय है। इस दिशा में अगर त्वरित कदम उठाते हुए सार्थक पहल की जाए तो स्थिति बहुत हद तक नियंत्रण में रखी जा सकती है, अन्यथा अगले कुछ वर्ष हम सबके लिए चुनौतिपूर्ण साबित होंगे ।हम सभी को जल का प्रयोग बहुत कम से कम करना चाहिए l 
मोके पर ठाकुर रवि भाटी,कालीचरण पहलवान, कैलाश यादव,दीपक ठाकुर, वीरपाल कटारिया, पी पी महोदय, अशोक भाटी, सोमनाथ चौहान, दीपक दिवाकर, राहुल चौहान,मुकेश,ज्ञानी, दीपक तोमर,नन्द किशोर सक्सेना, सुधीर, ललित,राकेश, सन्नू आकाश, अमर, हमीद, टीटू सम्मिलित हुए l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ