मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर।ग्रेटर नोएडा। गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय को भारत सरकार की DASA-2022 योजना के तहत 125 सीटें शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए जारी हुआ।
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के अंतर्राष्ट्रीय मामलों के प्रकोष्ठ ने भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के आगामी डासा-2022 DASA-2022: विदेशी छात्त्रों का सीधा नामांकन कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आवेदन किया था। दरअसल डासा DASA, भारत के तकनीकी संस्थानों में विदेशी नागरिकों, एनआरआई अनिवासी भारतीय, पीआईओ भारतीय मूल के व्यक्ति और भारत के विदेशी नागरिक ओसीआई के प्रवेश के लिए भारत सरकार जीओआई जिसमें आईआईटी, एनआईटी, प्रतिष्ठित संस्थान आदि शामिल हैं। इस प्रक्रिया के तहत विदेशी छात्र जो भारत में तकनीकी शिक्षा के इच्छुक हैं इन्हें भारत की बड़ी तकनीकी संस्थानों में अध्ययन का मौक़ा देती है। कुलपति प्रो आरके सिन्हा ने कहा कि इस में शामिल होने से जीबीयू भी देश के नामी तकनीकी संस्थानों के समकक्ष आ खड़ी हुई है क्योंकि इस कार्यक्रम में आईआईटी, एनआईटी, आईआईआईटी, डीटीयू, इत्यादि ही इससे पहले प्रतिभाग किया करते थे।
0 टिप्पणियाँ