दादरी। दुजाना गाँव के स्व वेदराम नागर स्पोर्ट्स स्टेडियम में युवा कल्याण व प्रादेशिक विकास दल विभाग की तरफ से जनपद स्तरीय ओपन खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें लम्बी कूद,ऊँची कूद,दौड़,डिस्कस थ्रो, वॉलीबाल, कुश्ती,कबड्डी आदि विभिन्न खेल बालक व बालिका वर्ग में आयोजित किये गए जिनमे ब्लॉक स्तर पर प्रथम आने वाले खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्रा सहित जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह,जिला युवा कल्याण अधिकारी ऋषि कुमार,कार्यक्रम प्रभारी राधे श्याम सैनी,व्यायाम शिक्षिका अमृता चौधरी,मास्टर भूपेन्द्र नागर,मास्टर बालचन्द नागर उपस्थित रहे। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि खेल हमारे जीवन का बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा है। सभी लोगो को अनिवार्य रूप से किसी न किसी खेल को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। धर्मवीर सिंह ने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को जीत की सुभकामनाए दी। मंच का संचालन मास्टर बाल चंद नागर ने किया। प्रतियोगिता मे 100 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में अखिलेश,200 मीटर दौड़ में अनीश कुमार,800 मीटर दौड़ में बालिका वर्ग में तनु व बालक वर्ग में दीपक प्रथम रहे। 1500 मीटर मे प्रीत बालक वर्ग में व कोमल बालिका वर्ग में तथा 3000 मीटर मे निशांत बालक वर्ग में निक्की भाटी बालिका वर्ग में प्रथम रही। डिस्कस थ्रो मे कन्हैया ने पहला स्थान प्राप्त किया। कबड्डी मे बालक वर्ग में दादरी व बालिका वर्ग में बिसरख ब्लॉक विजेता रहा। वॉलीबाल मे दादरी ब्लॉक प्रथम रहा। भूपेन्द्र नागर ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी मंडल स्तर की प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे। विजेता खिलाड़ियों को मैडल व सर्टिफिकेट प्रदान किये गए।
0 टिप्पणियाँ