-->

आनन्द चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा एन्टी रैबीज़ टीकाकरण एवं रैबीज़ जागरूकता कार्यक्रम चलाया


राशिद मलिक दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स संवाददाता मुजफ्फरनगर
मुजफ्फरनगर बिजनौर विश्व रैबीज़ दिवस प्रति वर्ष सितम्बर माह की २8 तारीख को मनाया जाता है l इस अवसर पर आनन्द चैरिटेबल ट्रस्ट  द्वारा प्रति वर्ष पूरे सितम्बर माह में एन्टी रैबीज़  टीकाकरण  एवं रैबीज़ जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाता है l इस वर्ष भी संस्था द्वारा ग्राम पैदी ,नगीना रोड निराश्रित पशुओ  के आश्रम गृह  एवं चिकित्सा अस्थल  प्रेम पथ पर पूरे सितम्बर माह में निःशुल्क एन्टी रैबीज़ टीकाकरण किया गया एवं नगर के विभिन्न स्कूलो में पोस्टर ,लेखन प्रतियोगताओं का आयोजन किया गया जिसके माध्यम से हमे ये भी शिखना होगा  कि मनुष्य का पशु के साथ साथ विशेषकर कुत्तो के साथ किस प्रकार का वयवहार होl कार्क्रम में अल खिदमत सोसाइटी की सचिव हिना सिद्दीकी ने भी अपना विशेष सहयोग किया तथा उन्होंने बताया की अल खिदमत सोसाइटी समय समय पर जख्मी कुत्तो का इलाज कराने एवं उनका जीवन बचाने की भरपूर कोशिश करती है और इस कार्य में आनन्द  चैरिटेबल ट्रस्ट  द्वारा हमारा  भरपूर  सहयोग प्रदान करती है ल आयोजित किये गये नुक्कड़ नाटक का मंचन वर्धमान कॉलेज के छात्र एवं छात्राओं अम्बुज ,सबिश्ता अभिशेख एवं अलवीरा नफ़ीस  ने सहर के नगर पालिका के मुख्य मार्गो पर कार्यक्रम आयोजित किये गये कार्यक्रम में संस्था फ़ाउंडर संध्या रस्तोगी जी एवं मीनू गुप्ता अश्वनी आदि मौजूद रहेल

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ