ग्रेटर नोएडा। प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना का लाभ उठाने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी अब आगामी 15 सितंबर 2022 तक कर सकते हैं आवेदन। जिला अधिकारी गौतम बुद्ध नगर के निर्देशों के क्रम में सहायक निदेशक मत्स्य गौतमबुद्धनगर रविंद्र प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना की गाइड लाइंस में शासन द्वारा आंशिक संशोधन कर दिया गया है एवं वर्ष 2022-23 के लिए विभिन्न उप योजनाओं/घटकों के लिए विभागीय पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि को 15.09.2022 तक बढ़ा दिया गया है। आवेदकों को परियोजना से सम्बन्धित सभी वैधानिक अनुमतियाँ प्राप्त कर परियोजना प्रस्ताव के साथ देना अनिवार्य होगा। पोर्टल पर उपलब्ध मत्स्य समृद्धि फार्म के साथ अपना फोटो, आधार कार्ड, निर्धारित प्रारूप पर 100/-रुपए के स्टाम्प पर नोटरी प्रमाण-पत्र, भूमि सम्बन्धी अभिलेख आदि अपलोड करना होगा।*
*उन्होंने बताया कि जनपद में बॉयोफ्लॉक पाण्ड निर्माण के 04 यूनिट, मोटर साइकिल विद् आइस बाक्स के 26, साइकिल विद आइस बाक्स के 24 बैक यार्ड आर0ए0एस0 के 30, जिन्दा मछली विकय केन्द्र के 07,कियोस्क निर्माण के 08, 100 क्यूनिक मीटर क्षमता के आर0ए0एस0 के 20 एवं 6 टैंक क्षमता के मध्यम आर0ए0एस0 का 01 यूनिट लक्ष्य प्राप्त है। उन्होंने कहा कि इच्छुक आवेदक योजना का लाभ उठाने के लिए विभागीय पोर्टल http://fymis.upsdc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी विभागीय वेबसाइट http://fisheries.upsdc.gov.in पर एवं मत्स्य विभाग के कार्यालय सहायक निदेशक मत्स्य, गौतमबुद्धनगर कमरा नं0 305, 306 विकास भवन सूरजपुर ग्रेटर नोएडा में किसी भी कार्य दिवस में प्राप्त की जा सकती है।
0 टिप्पणियाँ