राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर ने सिकंदराबाद के राजा रामपुर गांव में सेवा पखवाड़ा के तहत किया श्रमदान, सिकंदराबाद टोल पर हुआ जोरदार स्वागत।
शफी मौहम्मद सैफी संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ग्रेटर नोएडा।
सिकंदराबाद/ग्रेटर नोएडा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर आजकल सेवा पकवाड़ा चल रहा है जिसके तहत विभिन्न कार्यक्रम किए जा रहे हैं उसी के तहत बुधवार को अमृत सरोवर योजना के तहत भाजपाइयों ने श्रमदान किया और विभिन्न जगह सफाई सफाई अभियान चलाया इसी के तहत सिकंदराबाद विधानसभा क्षेत्र के राजा रामपुर गांव में अमृत सरोवर योजना के तहत राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर ने श्रमदान किया। यह कार्यक्रम काफी बड़ा था क्योंकि ब्लाक प्रमुख पुष्पेंद्र भाटी के नेतृत्व में दर्जनों गांव के प्रधान बीडीसी और ग्रामीण इस मौके पर उपस्थित थे बारिश होने के बावजूद लोग कार्यक्रम में डटे रहे और श्रमदान किया इस मौके पर राज्यसभा सांसद ने कहा कि सरोवर आज भी भूजल स्तर बढ़ाने के सबसे प्रमुख साधन है अतिक्रमण के चलते सरोवरों का अस्तित्व खत्म हो रहा था जिससे भूजल स्तर में भारी गिरावट आ गई थी लेकिन भाजपा सरकार ने अमृत सरोवर योजना के माध्यम से इन तालाबों को बचाने की मुहिम शुरू की है जिसके तहत काम किया जा रहा है उन्होंने कहा कि पेयजल संकट आज शहर ही नहीं गांव की बड़ी समस्या बनती जा रही है जल के संरक्षण के प्रति सभी को जागरूक होने की जरूरत है उन्होंने कहा कि अमृत सरोवर योजना जल संरक्षण का एक बड़ा माध्यम है इससे पहले सुरेंद्र सिंह नागर जब सिकंदराबाद टोल पर पहुंचे तो ब्लाक प्रमुख पुष्पेंद्र भाटी के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया गया इस मौके पर राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर ने कहा कि भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का सभी को लाभ मिल रहा है उसमें कोई पक्षपात नहीं है प्रधानमंत्री आवास योजना उनके अलावा विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं जिसका लाभ सभी धर्मों के लोगों को सभी वर्गों को मिल रहा है यही कारण है कि भाजपा की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश और देश का जमकर विकास हो रहा है इस मौके पर कर्मवीर गुर्जर पूर्व जिला पंचायत सदस्य, शशांक भाटी पूर्व जिला पंचायत सदस्य, वीरेंद्र बिरोंडी, धीरेंद्र प्रधान, रफीकुद्दीन पहलवान हरदत्त खलीफा, हिमांशु प्रधान, साबिर प्रधान,राज सिंह प्रधान,रविंद्र प्रधान, सुरेंद्र प्रधान,होशियार सिंह, हरवीर प्रधान, देवराज प्रधान, धर्मेंद्र प्रधान, कोशिंदर जोली, टीनी प्रधान,मोहित प्रधान मेघ सिंह प्रधान, फुंदन ठेकेदार,जय वीर, पप्पू मैनेजर, हरेंद्र प्रधान, लोकेश प्रधान सुनील प्रधान भीम पूर्व प्रधान मेहर सिंह प्रधान, वीरेंद्र प्रधान, कटार सिंह प्रधान, नवीन बीडीसी बंटी शर्मा के अलावा सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ