गौतम बुद्ध नगर आज हिंदी दिवस विद्यालय में अत्यंत हर्षो - उल्लास के साथ मनाया गया । इस अवसर पर छात्राओं द्वारा हिंदी भाषा के महत्व को दर्शाते हुए कविता ,लघु नाटिका व गीत का प्रस्तुतीकरण किया । इस अवसर पर विद्यालय में अनेकों रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। छात्रों ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि हिंदी भारत जनमानस की जान है और इसका सम्मान करना हमारा अधिकार ही नहीं कर्तव्य भी बनता है। हिंदी भाषा पूरी दुनिया में सबसे प्राचीन और प्रभावशाली भाषाओं में से एक है। हिंदी भाषा सभी भारतवासियों को एकता के सूत्र में पिरोती है। इस अवसर पर प्रभारी उप-प्रधान।चार्या श्रीमती प्रीति फोगाट जी ने सभी को 'हिंदी दिवस ' की शुभकामनाएं दी व सबके उज्जवल भविष्य की कामना की।
0 टिप्पणियाँ