-->

उत्तर प्रदेश स्टेट मेडिकल फैकल्टी ने शारदा को चुना मेंटर इंस्टीट्यूट।

शफी मौहम्मद सैफी संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ग्रेटर नोएडा।
ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश स्टेट मेडिकल फैकल्टी ने स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर कार्य करने व मरीजों को अच्छा इलाज देने के लिए एक जिम्मेदारी दी है। शारदा स्कूल ऑफ नर्सिंग साइंस एंड रिसर्च को मेंटर इंस्टीट्यूट नियुक्त किया है। जिसके तहत स्वास्थ्य देखभाल पेशवरों को व्यावहारिक कौशल बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण प्रदान कर यूपी राज्य में नर्सिंग शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने पर जोर दिया जाऐगा। इस पहल से स्वास्थ्य प्रणाली में भी सुधार आऐगा क्योकि नर्सिंग शिक्षा स्वास्थ्य प्रणाली का एक अहम हिस्सा है। शारदा मेडिकल कॉलेज में 1250 बेड का अस्पताल है जिसमें 600 से अधिक नर्स कार्यरत है और उन नर्सों को भी अपने कौशल को और अधिक बढ़ावा देने का मौका मिलेगा। शारदा का चयन कठोर प्रकिया के बाद किया गया जिसमें विशेषज्ञों ने संस्थान के कामकाज के हर पहलू की जांच की थी। इस मौके पर शारदा विश्वविद्यालय के चांसलर पीके गुप्ता ने शारदा स्कूल ऑफ नर्सिंग साइंस एंड रिसर्च के डीन प्रोफेसर आर राजा कुमार को बधाई दी और प्रेरित करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में आगे बढ़ कर काम करे क्योकि नर्स ही सबसे पहले मरीजों को संतुष्टि देते है और उनही के द्वारा मरीज़ स्वस्थ होते है क्योकि नर्स ही है जो मरीज को परिवार की तरत संभालते है। एक मरीज के जीवन में नर्स की बहुत बड़ी भूमिका होती है। कोई भी मरीज जब अस्पताल में अपना इलाज करवाने के लिए आता है तो डॉक्टर के माध्यम से उसका इलाज किया जाता है। डॉक्टर द्वारा इलाज करने में नर्स अपना योगदान देते है। यह अपने आप में शारदा एंव जिले के लिए गर्व की बात है की उत्तर प्रदेश स्टेट मेडिकल फैकल्टी ने हमे चुना। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ