-->

उप जिलाअधिकारी ने कस्बे के विभिन्न मदरसों का किया सर्वे


राशिद मलिक दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स संवाददाता मुजफ्फरनगर
बुढ़ाना सरकार द्वारा मदरसों का सर्वे कराया जा रहा है। मंगलवार को उपजिलाधिकारी बुढ़ाना अरुण कुमार  की अध्यक्षता में कस्बे के विभिन्न मदरसों का सर्वे किया गया। तथा 11 बिन्दुओ पर सर्वे टीम ने बारिकी से निरीक्षण किया । टीम के साथ जमीयत उलमा-ए-हिन्द शाखा बुढ़ाना के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। कस्बे के मदरसा दारुल उलूम शाह वली उल्लाह मदरसा सिद्दीकिया दावतुल ईमान,मदरसा सिराजुल उलूम आदि मदरसों का सर्वे किया । सर्वे टीम की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी बुढ़ाना अरुण कुमार तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी किरण यादव कानूगो अनिल मलिक, जेई अनिल कुमार मदरसों में पहुँचे और 11 बिन्दुओ पर बारीकी निरिक्षण किया। उपजिलाधिकारी अरुण कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुये बताया कि कस्बे व देहात के गैर मान्यता प्राप्त मदरसों को सर्वे किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सर्वे के बिन्दुओ पर बारीकी निरक्षण किया जा रहा है । खण्ड शिक्षा अधिकारी किरण यादव ने कहा कि सभी मदरसों का सर्वे बिंदु के अनुसार सर्वे किया जायेगा । सर्वे पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुऐ जमीयत उलमा के पदाधिकीरी मौ0आसिफ क़ुरैशी ने कहा कि जो टीम सर्वे कर रही है उनका मदरसों के प्रबन्धको द्वारा पूर्ण सहयोग किया जा रहा है तथा सर्वे में टीम का पूर्ण सहयोग किया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ