-->

अवैध रिफिलिंग करने वालों पर विभाग मेहरबान!

धिरेन्द्र अवाना विशेष संवाददाता‌।
पुलिस की विश्वसनीयता पर भी उठा बड़ा सवाल!
नोएडा। शहर भर में खुलेआम गैस रिफिलिंग का अवैध कारोबार फल  फूल रहा है।मामूली चूक होने पर बड़े हादसा हो सकता है लेकिन सब कुछ जानते हुए भी पूर्ति विभाग के अधिकारी मौन साधे हुए हैं।इस अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने में यहा एक ओर जिला पूर्ति विभाग पंगु बना हुआ है।वहीं बाट-माप विभाग घटतौली को रोक पाने में असफल नजर आ रहा है।बात करे पुलिस की तो उसकी भूमिका भी संदेह के घेरे में है।ताजा मामला एक सप्ताह पूर्व दिनांक 15/09/2022 का है जहां नोएडा के सेक्टर 53 गिझोड सीएनजी पंप के नजदीक भारद्वाज गैस एजेंसी के तीन कर्मचारी अवैध रिफिलिंग कार्य कर रहे थे जिसका विडियो एक स्थानीय पत्रकार ने बना लिया था। जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके से दो युवकों को रंगे हाथ पकड़ा।जिसमें से एक मौके से फरार हो गया था।मौके से पुलिस ने छोटा हाथी टेंपो संख्या नंम्बर UP 16 ET 8512 में 63 सिलेंडर जब्त किये।इसमें 53 भरे और 8 खाली सिलेंडर व दो सिलेंडर जिससे अवैध रिफिलिंग कार्य के कार्य को अंजाम दिया जा रहा था।मौके से टेंपो को थाना सैक्टर-24 क्षेत्र की अरावली चौकी पर ले जाया गया।क्षेत्रीय खाद्य पूर्ति अधिकारी ने चौकी पर पहुंचे कर जब घरेलू गैस सिलेंडरों की गिनती की तो टेंपो में 61 घरेलू गैस सिलेंडर मिले।जिसमें 53 गैस सिलेंडर भरे  और 8 खाली थे।मगर बड़ा सवाल ये उठता है कि विडियो में दिख रहा है कि टेंपो में 63 घरेलू गैस सिलेंडर है।तो आखिर 2 घरेलू गैस सिलेंडर कम कैसे हुये।जब टेंपो को पुलिस द्वारा लाया गया था तो आखिर गैस सिलेंडर कैसे गायब हो गये।ये वो ही सिलेंडर है जिसके जरिये अवैध रिफिलिंग की जा रही थी।इस प्रकरण से अरावली चौकी पुलिस की कार्यप्रणाली तथा विश्वसनीयता पर बड़ा सवाल उठता है।सूत्रों की माने तो पुलिस अपने निजी स्वार्थों के लिए
अवैध रिफिलिंग करने वाले लोगों को बचाने का प्रयास कर रही है।इस प्रकरण में भारद्वाज गैस एजेंसी की भूमिका भी संदेह के घेरे में है।वही एक हफ्ता बीत जाने के बाद भी दोनों  लोगों पर जिला पूर्ति विभाग अभी तक एफआईआर दर्ज भी नही करवा पाया है।क्षेत्रीय खाद्य पूर्ति अधिकारी ब्रिजेश पाल ने बताया कि इस मामले की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौप दी गयी है।अब उच्च अधिकारियों के आदेश पर ही एफआईआर होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ